राजस्थान सामान्य ज्ञान

1. राजस्थान दिवस मनाया जाता है ?
 - 30 मार्च|

2. राजपूताना के भोगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया ?
- 1 नवम्बर 1956

3. वृहत राजस्थान के प्रधान मंत्री थे ?
- हीरालाल शास्त्री

4. कितनी रियासतों और ठिकानो के एकीकरण से राजस्थान क़ा निर्माण हुआ ?
- 19 रियासते और 3 ठिकाने |

5. 1527 इ में महाराणा सांगा व् बाबर के मध्य खानवा का यूद्ध किस जिले में हुआ ?
- भरतपुर |

7. कालीबंगा कंहा स्थित है ?
- हनुमान गढ़ |

8. प्राचीन हड़प्पा स्तरों में एक ही खेत में साथ साथ दो फसलों को उगाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है ?
- कालीबंगा से |
9. मेवाड के इतिहास में किस सेविका ने राजकुमार को बचाने के लिए अपने बच्चे की कुरबानी दी ?
- पन्नाधाय |

10. राजस्थान  के किस क्षेत्र ने कृषक आन्दोलन प्रारंभ करने में पहल की
- मेवाड़ |

11. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहाँ हुआ ?
- गोगुन्दा में |

12. राजस्थान का अभिलेखागार कहाँ स्थित है ?
-बीकानेर |

13. आदिवराह की उपाधि किस राजपूत शाशक ने धारण की?
- मिहिरभोज प्रथम |

14 .यूद्ध भूमि में जाते समय अपने पति द्वारा निशानी मागने पर किस रानी ने अपना शीश काटकर भेंट कर दिया?
- हाडी रानी lssgy dsoj

15. राजपूतों के किस वंश ने जयपुर पर शाlन किया ?
- कच्छवाहा  |

16. अजयराज चोहान संस्थापक थे ?
- अजमेर के |

17.ताम्र नगरी सभ्यता कहलाती थी ?
- आह्ड की सभ्यता |

18.मोर्य सभ्यता के प्रमाण (बोद्ध संस्कृति के अवशेष )कहाँ मिलते है ?
 विराटनगर जयपुर |

19. महाराणा प्रताप को किसने अपनी संपत्ति प्रदान की ?
- भामाशाह |

20.प्राक सिन्धु सभ्यता व् सिन्धु सभ्यता के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए है ?
- कालीबंगा से

21. दिबेर के यूद्ध (अक्टू- 1582) के पश्चात महाराणा प्रताप की राजधानी कहाँ थी?
- चावंड|

22. एनाल्स एण्ड एण्टीक्यूटिज आफ राजस्थानकिसने लिखी थी ?
- कर्नल जेम्स टोड ने |

23. जेम्स टोड कहाँ के पोलिटिकल एजेंट थे ?
- पश्चिमी राजस्थान स्टेट का |

24. हल्दी घांटी युद्ध में एक मात्र मुस्लिम सरदार जो महाराणा प्रताप के साथ था ?
- हाकिम खां सूरी |

25. राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है
-भरतपुर

26.राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है ?
- जयपुर

27. राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैं
-जैसलमेर, बाडमेर

28.राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प
-पीवणा (पावना ) सर्प

29  राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा
-1956 वि स

30 .राजपूताना के किस राजघराने ने प्रजामंडल को संरक्षण दे रखा था
- झालावाड |

31.राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है
-दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व

32. राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है
-1722 मीटर

33.राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्‍तानी है
-लगभग दो-तिहाई

33. राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है
-जोधपुर को

34. राजस्‍थान की आकति है
-विषमकोण चतुर्भुज

35. राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा है
-जैसलमेर

36. राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है
-धौलपुर(3034)

37. राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है
-रोहिङा

38. राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है
-दक्षिणी

39. जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है
-बॉसवाङा

40. महुआ के पेङ पाये जाते है
- अदयपुर व चितैङगढ

41.राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है
-5920 किमी

42. राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है
-दक्षिणी-पूर्वी

42 राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलों की संख्‍या किस जिले में है
- जयपुर (16) तहसीलs

43. उङिया पठार किस जिले में स्थित है
-सिरोही

44. राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है
- शंकुधारी वन

45. राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पतिरहित क्षेत्र
- समगॉव (जैसलमेर)

46. राजस्‍थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है
- श्रीगंगानगर

47. राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है
- धौलपुर

48. राजस्‍थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है
-17 गुना बङा है

49. राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगी सिमा रेखा का नाम
- रेडक्लिफ रेखा

50. कर्क रेखा राजस्‍थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है
-डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर

51. राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला
-जयपुर

52. थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है
-58 प्रतिशत

53. राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है
-धोरे

54. राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित है
- आकलगॉव (जैसलमेर)

55. मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की
- माणिक्य लाल वर्मा |

56. राजस्थान का प्रथम साईन्स एवं मेडिकल विश्वविद्यालय कहाँ हैं ?
-जयपुर

57. राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है?
-विजय सिंह पथिक

58. उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है ?
जोधपुर

59. ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है
- जालौर

60. राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है
- मेडता सिटी

61. राजस्थान में भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है
-घन्नाजी

62. राजस्थान के किस लोकदेवताने मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के साथ युद्व किया था
-गोगा जी

63. हम्मीरो रासो किस भाषा का ग्रंथ हैं ?
- संस्कृत

64 . राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है ?
 जोधपुर

65. एशिया की सबसे बडी ऊन की मण्डी कहा लगती हैं ?
बीकानेर

66. मारवाड का प्रताप किसे माना जाता हैं?
- चन्द्रसेन

67. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंन्द्र कहाँ स्थित हैं ?
- सेवर (भरतपुर)