पंचायती राज व्यवस्था
राजस्थान में त्रि- स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था हैराजस्थान में कुल जिले - 33
राजस्थान में कुल पंचायत समितियां -295
राजस्थान में कुल ग्राम पंचायत -9891
राजस्थान में जिलों की औसत ग्राम पंचायते -300
राजस्थान में पंचायत समिति की औसत ग्राम पंचायत - 34
राजस्थान में जिलो की औसत पंचायत सिमिति - 9
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पंचायती राज को किसने शुरू किया
चोल वंश ने
वैदिक काल में ग्राम के मुखिया को किस नाम से पुकारा जाता था
ग्रामणी
बोद्धकाल में ग्राम के मुखिया को किस नाम से पुकारा जाता था
ग्राम योजक
मौर्यकाल में ग्राम के मुखिया को किस नाम से पुकारा जाता था
ग्रामिक
मुगलकाल में ग्राम के मुखिया को किस नाम से पुकारा जाता था
मुकदम
आधुनिक काल में ग्राम के मुखिया को किस नाम से पुकारा जाता था
सरपंच
कोटिल द्वारा रचित अर्थशास्त्र की विषय वास्तु कैसी थी
राजनेर्तिक
कोटिल द्वारा रचित अर्थशास्त्र का सम्बध किससे है
मौर्यकालीन दशानद
सबसे पहले आय के संसाधनों को किसने बटा
लार्ड मेयो
भारत में लोकतान्त्रिक विकेंद्रिक्ररण का जनक किसे कहा जाता है
पंडित जवाहर लाल नहेरु
भारत का उद्धारक और स्थानिक स्वशासन का जनक
लार्ड रिपन
राज्य पंचायतो का गठन करेगा ये किस अनुछेद में कहा गया है
अनुछेद 40
महात्मा गाँधी की ग्राम स्वराज सम्बधी अवधारणा का उल्लेख किस किताब में मिलती है
माई पिक्चर ऑफ़ फ्री इंडिया
सामुदायिक विकास की शुरुआत
2 अक्टुबर 1952
बलवंत राय मेहता समिति का गठन किसने किया
जवाहर लाल नेहरु
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की सिफारिश किसने की
बलवंत राय मेहता
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का परीक्षण सबसे पहले कहा हुआ
अन्धप्रदेश
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्थाका क्रियान्वयन कब और कहा हुआ
2 oct 1959 को नागौर के बगदरी ग्राम
अशोक मेहता समिति का गठन कब हुआ
1977-1978
द्विस्तरीय समिति की सिफारिश किसने की
अशोक मेहता समिति
GVK राव समितिका गठन कब हुआ
सन 1985
GVK राव समिति ने किस समिति की सिफारिश की
चार स्तरीय समिति
पंचायतीराज में ST , SC महिला को आरक्षण की सिफारिश किसने की
GVK राव समिति ने
बी एन गाडगिल समिति की रूपरेखा किसने तैयार की थी
पी. के. थुंगन
आधुनिक पंचायती राज व्यवस्था का स्वरूप किसने दिया था
बी .एन गाडगिल समिति ने
पंचायत राज कि वह समिति जिसका विकास ग्रामीण विकास विभाग की सिफारिश से हुआ
एल. एम सिंघवी 1986
पंचायती राज व्यवस्था में सबसे पहले संवैधानिक मान्यता की सिफारिश किस समिति ने की
एल .एम सिंघवी
पी के थुंनन समिति का गठन कब हुआ
1986
पंचायती राज व्यवस्था में तत्काल संवैधानिक मान्यता देने की सिफारिश किसने की थी
पी. के. थुंगन
प्रवर समिति के गठन का उद्देश्य क्या होता है
किसी विधायक का गहन अध्ययन करना
समिति का गठन कब हुआ
दिसंबर 1991 72वा संशोधन
पंचायती राज दिवस कब मनाते हैं
24 अप्रैल
24 अप्रैल 2016 को राजस्थान के किस जिले को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया
अजमेर
राजस्थान पंचायती राज नियम 1996
दिसंबर 1996
राजस्थान पंचायती राज एक्ट 1994
23 अप्रैल 1994
पंचायती राज व्यवस्था सबसे पहले कहां लागू की गई
कर्नाटक
पंचायती राज व्यवस्था को बीकानेर रियासत ने वैधानिक मान्यता कब दी
1928
पंचायती राज व्यवस्था को जयपुर रियासत ने वैधानिक मान्यता की सब्जी
1938
सादिक अली समिति का गठन कब हुआ
1964
प्रधान और जिला प्रमुख का चुनाव व्रहद निर्वाचन मंडल द्वारा हुआ
सादिक अली समिति
ग्राम सचिव की नियुक्ति करने वाले संत कौन सी है
गिरधारी लाल व्यास समिति
लाल सिंह शक्तावत समिति का गठन
2000
VS समिति का गठन कब हुआ
सन 2010
VS समिति को 2 अक्टूबर 2010 को पंचायती राज व्यवस्था में कौन से पांच विषय दिए गए
1. कृषि
2. महिला बाल विकास
3. प्राथमिक शिक्षा
4.प्राथमिक स्वास्थ्य
5. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.