वैज्ञानिक उपकरण एवं उनका प्रयोग
Scientific instruments and their uses
उपकरण प्रयोग
1. ऑडियो फोन इसे लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाते हैं2. अल्टीमीटर इससे विमानों की ऊंचाई मापी जाती हैं
3. एमिनेम मीटर इससे वायु की शक्ति तथा गति को मापा जाता है
4. हाइग्रोमीटर इससे वायुमंडल में व्याप्त आद्रता मापी जाती है
5. बैरोग्राफ इससे वायुमंडल के दाब में होने वाले परिवर्तन
6. क्रेस्कोग्राफ पौधों की वृद्धि को मापने में इसका उपयोग किया जाता है
7. विस्कोमीटर इसमें द्रव की श्यानता मापते कमाते हैं
8. साइक्लोट्रॉन इसकी सहायता से अधिक अवशोषित कणों जैसे प्रोटोन इलेक्ट्रॉन
आदि को त्वरित जाता है
9. एयरोमीटर यह वायु और गैसों के भार और घनत्व को मापने वाला यंत्र है
10 .डायनमो यह यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
11. कार्डियोग्राम इससे हृदय रोग से ग्रसित व्यक्ति की हत्या गति की जांच की जाती है
12. फैदोमीटर समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र
13. हाइड्रोमीटर द्रवों आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करने का यंत्र
14. लैक्टोमीटर यह दूध की शुद्धता की जांच करने का कार्य करता है
15. मेनी मीटर इससे गैसों का दाब ज्ञात करते हैं कैलिपर्स इससे बेलनाकार वस्तु के
अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते हैं
16. डायनो मीटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
17. पायरोमीटर दूर स्थित वस्तु के माप को ज्ञात करने के लिए काम आता है
18. रिफेक्ट्रोमीटर पारदर्शक माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करने के काम आता है
19. रेनगेज वर्षा मापने का यंत्र
20. टैकोमीटर इससे वायुयान एवं मोटर वोटों की गति मापी जाती
21. डिक्टाफोन अपनी बात दूसरे व्यक्ति को सुनने के लिए रिकॉर्ड किया जाता है
22. सेक्सटैंट किसी मीना यह बिल्डिंग की ऊंचाई मापने का यंत्र
23. गायरोस्कोप इसमें घूमती हुई वस्तु की गति ज्ञात की करते हैं
24. पेरिस्कोप पनडुब्बियों में प्रयोग किया जाने वाला यंत्र जिसकी सहायता से
पानी में डूबे डूबे ही पानी के ऊपर के दृश्य को देखा जा सकता है
25. ओसिलो ग्राफ विद्युत तथा यांत्रिक कंपनी को ग्राहक पर चित्रित करने वाला उपकरण
26. एक्टिओ मीटर सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाला
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.