परफेक्ट कम्युनिकेशन
कम्युनिकेशन स्किल्स आज के दोर में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है | इस दुनिया में अलग अलग पर के लोग रहते है जिनके विचार भी एक दुसरे से अलग अलग होते है . या ये कहे की सबके कम्युनिकेशन का तरीका अलग होता है . रोजमर्रा की जिन्दगी में हम सेकड़ो लोगो से मिलते है कम्युनिकेशन करते है ,कुछ को हम भूल भी जाते है , लेकिन हम उन लोगो को नहीं भूल पाते जिससे कम्युनिकेशन करके हमें बहुत अच्छा लगा , क्योकि उनका कम्युनिकेशन का तरीका कुछ अलग होता है जिससे आप प्रभावित हो जाते है . जो लोग सफल होते है उनमे से ज्यादातर सफल लोगो की कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतरीन है | चाहे फिर वो अमिताब बच्चन , जार्ज वाशिंगटन , नरेन्द्र मोदी , नेल्सन मंडेला हो या फिर अरुंधती भट्टाचार्य, रविश कुमार , ये कुछ ऐसे नाम है जिनके बेहतर संवाद ने उनकी लीडरशिप को मजबूती दी है| असल में अच्छे बिजनेस और नौकरी की सफलता में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स की अहमियत को नाकारा नही जा सकता
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जो आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स की बेहतरीन बनाने में मदद करेगे
दुसरो को ध्यान से सुनना :-
ज्यादातर लोग सुनने की बजाये बोलने को बेहतर मानते है | लेकिन बेहतर संवाद के लिये सबसे जरुरी है की आप एक अच्छे श्रोता बने और लोगो को ध्यान से सुनने और समझे . क्योकि सब के पास अलग अलग विचार और ज्ञान होता है इसलिए अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए दुसरो को ध्यान से सुनने . फिर अपनी बात रखे |
बॉडी लैंग्वेज:-
बॉडी लैंग्वेज अच्छे कम्युनिकेशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है . आपके सकारात्मक हावभाव से आपका आत्मविश्वास बढता है ,बॉडी लैंग्वेज को पफेक्ट बनाने के लिए जरुरी है की जब भी किसी से संवाद करे तो उससे आई कांटेक्ट बनाकर रखे, इससे सामने वाले को लगेगा की आप उसे अहमियत दे रहे है, बेहतर तरीके से समझाने के लिए हाथ की मुद्राओ का इस्तेमाल कर सकते है|
प्री प्लान
अच्छे कम्युनिकेशन के लिए अच्छे वक्ता संवाद स्पष्टता के साथ करते है , इसके लिए वो पूरा प्लान बनाते है आप भी कम्युनिकेट करने से पहले प्लान बनाए , सबसे पहले आडियंस को जाने फिर टोपिक की अच्छी नॉलेज हासिल करे | कम्युनिकेट करने का मकसद भी स्पष्ट होना चाहिए अच्छी तेयारी के लिए छोटे छोटे पॉइंट्स बनाए ताकि याद रखने में आसानी हो
अवेयरनेस:-
अच्छा कम्युनिकेटर वही होता है जिसकी ज्यादा से ज्यादा विषयों पर गहरी पकड़ हो जितने ज्यादा मुद्दों के बारे में आप जागरूक होंगे उतनी ही आसानी से कम्युनिकेट कर पायेगेअपने फिल्ड से सम्बधित किताबें इंटरनेट और अख़बार पढने की आदत डाले
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.