Rajasthan ki mahtwpurn nadiyan | Important Rivers of Rajasthan | राजस्थान की महत्वपूर्ण नदियाँ

राजस्थान की महत्वपूर्ण  नदियाँ 

Important Rivers of Rajasthan

Rajasthan ki mahtwpurn nadiyan 



    Important Rivers of Rajasthan( FAQ )

    प्र-- मानसी वाकल नदी का उद्गम स्थल कौनसा है 
    उत्तर ---फुलवारी की नाल अभायरनय (उदयपुर)

    प्र-- बुझ झील का निर्माण कौनसी नदी करती है 
    उत्तर --- काकनेय तथा मसूरदी नदी के नाम से विख्यात काकनी नदी जैसलमेर लो बुझ झील का निर्माण करती है इस नदी का उद्गम कोठ्यारी गाव (जैसलमेर) है 

    प्र-- किन नदियो का पानी अरबसागर मे गिरता है 
    उत्तर --- माही , सोम , जाखम , साबरमती, पश्चिमी बनास , तथा लूनी नदिया अरबसागर मे पानी ले जाने वाली नदिया है 

    प्र-- राजस्थान में कौन कौन सी नदी है?
    • उत्तर --- आंतरिक प्रवाह की नदियाँ - घग्घर, कांतली, काकनी, साबी, मेंथा, रूपनगढ़, रूपारेल, सागरमती आदि 
    • अरब सागर की नदियाँ - लूणी, माही, सोम, जाखम, साबरमती, पश्चिमी बनास, सूकडी, जवाई, जोजडी, मीठडी आदि ।

    प्र--राजस्थान  की सर्वाधिक लम्बी नदी सर्वाधिक सतही जल वाली नदी  कौनसी है 
    उत्तर --- चम्बल नदी (1,024 कि.मी.)

    प्र-- राजस्थान में सबसे छोटी नदी कौन सी है?
    उत्तर --- राजस्थान में अरवरी नदी सबसे छोटी नदी है। 90 किमी लंबी नदी, राजस्थान के अलवर जिले के माध्यम से बहती है

    प्र-- राजस्थान के वे दो जिले जिनमे काऊ नदी नहीं है 
    उत्तर ---  बीकानेर  चुरू दो ऐसे जिले है जिनमे कोई नहीं नहीं है, जबकि कोटा संभाग मे सर्वाधिक नदिया प्रवाहित होती है 

    प्र--  अजमेर में कौन सी नदी है?
    उत्तर ---बनास ओर लूनी नदी 

    प्र-- मेज नदी का उद्गम स्थल है ? 
    उत्तर --- बिजोलिया की पहाड़ियाँ (भीलवाडा)

    प्र-- पार्वती नदी का उद्गम स्थल है ?
    उत्तर ---मध्यप्रदेश की विंध्याचल पहाड़ी 

    प्र-- भीलवाडा शहर को पेयजल आपूर्ति हेतु किस नदी पर बाँध बनाया गया है ?
    उत्तर ---कोठारी नदी 

    प्र-- राजस्थान में सर्वाधिक नदियों वाला जिला है।
    उत्तर --- उदयपुर

    प्र--राजस्थान में सर्वाधिक नदियों का उद्गम किस  जिले से होता है।
    उत्तर ---चित्तौड़गढ़ जिले (चित्तौड़गढ़ से कुल 13 नदियों का उद्गम होता है)

    चंबल नदी   (Chambal River)


    प्र--राज्य मे बहने वाली वह नदी जो राजस्थान मध्यप्रदेश के मध्य लगभग 252 कि.मी लंबी सीमा बनाती है 
    उत्तर --- मध्यप्रदेश के जनापाँव पहाड़ी मऊ से निकलने वाली चंबल नदी राजस्थान की एकमात्र बारहमासी नदी है 

    प्र-- कोनसी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल आपूर्ति करती है ? 
    उत्तर --- चंबल 

    प्र-- राजस्थान मे चूलीया जल प्रपात किस नदी पर है 
    उत्तर --- चूलीया जलप्रपात चंबल नदी पर चित्तौडगढ़ जिले मे भेसरोगढ़ के पास चूलीया गाँव मे बनाता है 

    प्र-- चंबल नदी का प्राचीन नाम है ? 
    उत्तर --- चर्मवरती तथा कामधेनु के नाम से विख्यात चंबल नदी राज्य की एक मात्र बारहमास नदी है 


    माही नदी  ( Mahi River)


    माही नदी पश्चिमी भारत की एक प्रमुख नदी हैं। माही का उद्गम मध्यप्रदेश के धार जिला के समीप मिन्डा ग्राम की विंध्याचल पर्वत श्रेणी से हुआ है। यह दक्षिणी अरावली में जयसमन्द झील से प्रारम्भ होती है। यह मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ और रतलाम जिलों तथा गुजरात राजस्थान राज्य से होती हुई अरब सागर में गिरती है

    प्र-- राजस्थान के दक्षिण दिशा से प्रवेश करने वाला नहीं युग्म है 
    उत्तर --- माही चंबल नदी 

    प्र-- छप्पन के मेदान का निर्माण कोनसी नहीं करती है 
    उत्तर --- माही नदी 

    प्र-- जिस नहीं का उद्गम मध्यप्रदेश से होता है , जो राजस्थान मे बहती है ओर अपना जल खंभात की खाड़ी मे उड़ेलती है 
    उत्तर --- माही नदी 

    प्र-- राजस्थान की वह नदी जो कर्क रेखा को दो बार काटती है 
    उत्तर --- माही नदी 

    प्र-- माही नदी का उद्गम स्थल है 
    उत्तर --- मध्यप्रदेश मे धार जिले की विद्याचल पहाड़ियो मे मेहड़ झील से निकलने वाली माही नदी बांसवाड़ा , डुंगरपुर की सीमा बनाती हुई कर्क रेखा को दो बार पार करती है तथा गुजरात मे बहती हुई खंभात की खाड़ी (अरबसागर ) मे गिरती है 

    प्र-- बागड़ की गंगा किस नदी को कहा जाता है 
    उत्तर --- माही नदी महू (मध्यप्रदेश ) की पहाड़ियो से निकलने वाली माही नदी को बागड़ प्रदेश कंठाल की गंगा कहा जाता है  

    प्र-- वह नदी जो डुंगरपुर ओर बांसवाड़ा के बीच सीमा बनाती हुई खंभात की खाड़ी मे गिरती है 
    उत्तर --- माही नदी 
     

    लूनी  नदी  (Luni River)


    लूनी नदी का उद्गम राजस्थान के अजमेर ज़िले में 772 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नाग की पहाड़ियों से होता है. ये नदी अजमेर से निकल कर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान नागौर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर ज़िलों से होकर बहती हुई गुजरात के कच्छ ज़िले में प्रवेश करती है और कच्छ के रण में विलुप्त हो जाती है.

    प्र-- लूनी नदी की कुल लंबाई कितनी है?
     उत्तर --- नदी की कुल लम्बाई 495 किमी है. राजस्थान में इसकी कुल लम्बाई 330 किमी है

    प्र-- लूनी नदी की सहायक नदियो मे अरावली पर्वतमाला से नहीं निकलती वाली नदी है 
    उत्तर ---जोजरी 

    प्र-- नदी जिसका उद्गम राजस्थान से होता है ओर जो अपना जल कच्छ का रन मे उड़ेलती है 
    उत्तर --- लूनी नदी 

    प्र-- लूनी नदी का उद्गम स्थल है 
    उत्तर --- लूनी नदी का उद्गम अजमेर के पास स्थित नाग पहाड़ से होता है जो नागौर पाली, जोधपुर , बाड़मेर, जालौर मे बनती हुई रण मे विलुप्त हो जाती है 

    प्र--लूनी नदी मुख्य किस राज्य मे बहती है ?
    उत्तर --- राज स्थान 

    प्र-- पश्चिमी  राजस्थान मे बहने वाली सबसे लंबी नदी कौनसी है ?
    उत्तर --- नाग पहाड़ (अजमेर) से निकलने वाली लूनी नदी पश्चिमी राज्य मे बहने वाली सबसे लंबी नदी है 
    नोट - नाग पहाड़ राजस्थान मे जल विभाजन का कार्य करता है , लूनी नदी अजमेर , पाली , जोधपुर , बाड़मेर, तथा , जालौर मे बहती है ,  कच्छ के रण  (गुजरात ) मे गिर जाती है लूनी नदी को लवणवती भी कहा जाता है 


    बनास नदी  (Banas River)


    प्र-- राजस्थान मे सर्वाधिक दूरी तक बहने वाली नदी है 
    उत्तर --- बनास नदी 

    प्र-- पूर्णत : राजस्थान मे बहने वाली सबसे वाली नदी कौनसी है 
    उत्तर --- बनास नदी 480 km  लंबी यह नदी चंबल को सबसे बड़ी सहायक नदी है 
    राज्य मे बनास नदी का जलग्रहण क्षेत्र  (45833 वर्ग km ) सबसे बड़ा है 

    प्र-- बनास नदी का उद्गम स्थल है 
    उत्तर --- बनास नदी खमनौर (कुंभलगढ़, राजसमंद ) की पहाड़िया से निकलती है 


    बेड्च नदी  (Bedhach River)


    प्र-- आहड़ नदी का नाम उदयसागर के बाद हो जाता है 
    उत्तर --- बेड़च नहीं  उदयपुर की गोगुंदा की  पहाड़ियो से निकलने वाली नदी उदयसागर झील तक आहड़ नदी के नाम से जानी जाती है उदयसागर झील के बाद इसे बेड़च नदी कहा जाता है 

    प्र-- किस नदी के किनारे आहड़ सभ्यता विकसित हुई ?
    उत्तर --- बेड़च नदी ( आहड़ नदी , उदयसागर )

    प्र-- बेड़च नदी का उद्गम स्थल है 
    उत्तर ---बेड़च नदी गोगुंदा को पहाड़ियो से निकलती है जो चितोड़गढ़ से आगे बिंगोद के समीप बनास नदी मे मिल जाती है 

    घग्घर नदी (Ghaghar River)


    प्र--  कौनसी नदी पौराणिक सरस्वती नदी के स्थान पर बहती है ?
    उत्तर ---  मृत्त तथा नट नदी के नाम से जानी जाने वाली घग्घर नदी पौराणिक सरस्वती नदी के स्थान पर बहती है 
    नोट-- शिमला के निकट शिवालिक पर्वत श्रेणियों से निकलने वाली यह नदी हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील मे प्रवेश करती है 

    प्र--  घग्घर नदी की तलहटी मे कौनसी नदी बहती है 
    उत्तर --- सरस्वती नदी 

    प्र--  प्राचीन राजस्थान की नदी जो लुप्त हो चुकी है 
    उत्तर --- सरस्वती नदी 

    प्र--  घग्घर नदी के पाट को नाली कहा जाता है 
    उत्तर --- घग्घर नदी के पाट को 


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ