पिछली परीक्षा मे पूछे गए विज्ञान के महातपूर्ण  प्रश्नोत्तर

Science questions asked in previous exams
 


 
प्र--- हीमोफीलिया’ एक आनुवंशिक रोग है, जिसका क्या परिणाम है?
उत्तर - रक्त का नहीं जमना

प्र--- मनुष्य का सामान्य रक्तचाप कितना होता है?
उत्तर -  120/80

प्र---ऊष्मा का सबसे कम ऊष्मारोधी धातु कौन सी है? 
उत्तर - एल्युमीनियम

प्र---वाट को किसमें प्रकट कर सकते हैं?
उत्तर - जूल प्रति सेकण्ड में

प्र---एल्कोहॉल उद्योग में किस कवक का प्रयोग होता है? 
उत्तर - यीस्ट

प्र---कपड़े से स्याही और जंग के धब्बे छुड़ाने के लिए किसका प्रयोग होता है? 
उत्तर - ईथर

प्र---किस कोशिकांग को आत्महत्या की थेली कहा जाता है 
उत्तर - लाइसोसोम 

प्र--- आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ?
उत्तर - फ्लोरीन 

प्र---वास्तविक मछ्ली कौनसी होती है ? 
उत्तर - हिप्पोकैम्पस 

प्र---संश्लेषित रेशो मे क्या होता है 
उत्तर - रेयान 

प्र---हेमेटाइड़ किस धातु का अयस्क है 
उत्तर - लोहा 

प्र---मनुष्य मे होने वाले आनुवांशिक रोग कौनसा है ?
उत्तर - वर्णन्धता, हीमोफीलिया , टर्नर सिंड्रोम 

प्र---मलेरिया किसके द्वारा होता है? 
उत्तर - मादा ऐनोफिलीज द्वारा

प्र---डॉक्टरों के द्वारा प्रयुक्त शब्द ‘CAT’ स्कैन का क्या अर्थ है?
उत्तर - कम्प्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी

प्र---परमाणु के नाभिक मे क्या होता है ?
उत्तर - प्रोट्रोन एव न्यट्रोन 

प्र---रॉकेट को चलाने मे प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाता है ? 
उत्तर - प्रणोद्क 

प्र---जीन का सर्वप्रथम कृत्रिम संश्लेषण किसने किया ?
उत्तर - हरगोविंद खुराना 

प्र---जीवन का भौतिक आधार कौन सा है 
उत्तर - जीवद्रव्य 

प्र---मेंढक मे श्वसन किस अंग दुवारा होता है ?
उत्तर - त्वचा , क्लोमों , फेफड़ो 

प्र---वायुयानों के ट्यूबों मे कौन सी गैस भरी रहती है ?
उत्तर - निआंन 

प्र---पैंसिल बनाने मे कार्बन कौनसी है ?
उत्तर - ग्रेफ़ाइट  
  
प्र---हीमोफीलिया रोग से ग्रस्त व्यक्ति क्या होता है ?
उत्तर - रक्त का बहना बंद नही होता 

प्र---स्तनियों का हदय कितने कोष्ठ का होता है ? 
उत्तर - चार 

प्र---लड़का पैदा कब होता है ?
उत्तर - xy गुणसूत्र हो 

प्र---पौधे किस विधि से भोजन का निर्माण करते हैं? 
उत्तर - प्रकाश-संश्लेषण

प्र--- पौधे क्या उत्सर्जित करते हैं? 
उत्तर -  रात में कार्बनडाइऑक्साइड और दिन में ऑक्सीजन

 
प्र---हड्डियों एवं दाँतों में मुख्य रूप से कौन-सा रसायन होता है?
उत्तर -  कैल्शियम

 
प्र---रसोई गैस का मिश्रण क्या है? 
उत्तर -  ब्यूटेन एवं प्रोपेन का

प्र---ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग किसके नियन्त्रित करने में होता है? 
उत्तर - धारा

प्र---किस संघ के जन्तुओ को जीव द्रव के स्तर पर गठित जन्तु कहा जाता है 
उत्तर - प्रोटोजोआ 

प्र---किसी समूह की सभी राशियाँ सदिश है 
उत्तर - विस्थापन , भार म विद्युत धारा , बल ,संवेग , त्वरण बल आघूर्ण , चुम्बकीय क्षेत्र