राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य ज्ञान
1. किसे मरुभूमि की कोकिला कहा जाता हैँ
- अल्ल्लाह जिलाबाई |
2. रामदेवजी के भोपे कौनसा नृत्य करते है
- तेरहताली
3. किस सम्प्रदाय के सत्संग को अलप दरीबा कहा जाता हैँ
- दादू सम्प्रदाय ।
4. जौँरा - भौँरा नामक अन्न भण्डार किस दुर्ग मेँ हैँ
- रणथम्भौर ।
5. जालौर क्षेत्र कौनसे नृत्य के लिए प्रसिद्ध है
- ढोल नृत्य
6.भारतीय डाक विभाग ने किस देवता की फड पर डाक टिकट जारी किया हैँ
- देव नारायण जी |
7. राजस्थान में शून्य उद्योग जिले कौनसे हैं -
जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू व सिरोही ।
8. अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है
- भीलवाड़ा व उदयपुर
9. हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है
- पन्ना ।
10. फुलवारी की नाल अभयारण्य स्थित है
- उदयपुर
11. फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है
- प्रथम ।
12. अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है
- प्रथम ।
13. राजस्थान में कैल्साइट कहां पाया जाता है
- सीकर व उदयपुर ।
14. पृथ्वीराज विजय के रचियता कौन है
- जयानक
15. सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है
- प्रथम ।
16. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में कितनी योजनाओं का समावेश कर दिया गया है ?
– 6
17. मननरेगा की शुरुआत कब हुई ?
– 2006 में
18. राजस्थान में बांध बरेठा बांध कहाँ स्थित है?
– भरतपुर
19. चूलिया प्राप्त किसनदी पर स्थित है?
– चम्बल
20. लूनी नदी का उदगम स्थल कहाँ है?
– आना सागर
21. राजस्थान में किस जिले में सबसे ज्यादा वन पाए जाते है?
– उदयपुर
22. रेगिस्तान वनरोपण और भू संरक्षण केंद्र कहाँ स्थित है?
– जोधपुर
23. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किस शासक के समय राजस्थान आए
- पृथ्वी राज III
24. मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है
- बांसवाड़ा व उदयपुर ।
25. वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है
- अजमेर ।
26. मीरा बाई का जन्म स्थान है - (नाथद्वारा, मेड़ता, चित्तोड, उदयपुर)
- कुडकी (पाली)
27.. राजस्थान में मेगनीज हतु का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कोनसा है ?
– बांसवाडा
28. देश की एकमात्र टंगस्टन की खान राज्य में कहाँ स्थित है ?
– डेगाना नागौर
30. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे
- गुरुमुख निहाल सिंह
31. दी बैंक ऑफ राजस्थान लिमिटेड का विलय हुआ
- ICICI BANK में
32. गुलाबो राजस्थान के किस नृत्य से जुडी हुई है
- कालबेलिया
33. झामर कोटडा क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
– उदयपुर
34.राजस्थान का सबसे बड़ा जिप्सम का जमाव कहाँ मिलता है?
– जामसर (बीकानेर)
35. राजस्थान में हीरे के भंडारों की खोज कहाँ हुई ?
– केसरपुरा [चित्तोडगढ]
36. राजस्थान में बेन्टोनाइट के भंडार कहाँ स्थित है ?
– झालावाड
37. सोनू (जैसलमेर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
– चूना पत्थर
38. किस क्षेत्र में पीला इमारती पत्थर मिलते है ?
– जैसलमेर
39.सर्वाधिक विक्रय मूल्य अर्जित करने वाला राजस्थान का खनिज कोनसा है
– संगमरमर
40.राजस्थान में सीसे की सबसे बड़ी खान कहाँ स्थित है ?
– जावर
41. राजस्थान में काला पत्थर बहुतायत में कहाँ पाया जाता है ?
– सिरोही
42. देश का कितना प्रतिशत एस्बेस्टस राजस्थान की खानों से प्राप्त होता है?
– 98%
43. गार्नेट सर्वाधिक कहाँ पाया जाता है ?
– टोंक में
44. ओप्रेसन फ्लड की शुरुआत कब की गयी ?
– 1970 में
45. मरुस्थल विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया ?
– 1977-78
46.राजस्थान के किस किले को बख्तरबंद किला कहा गया हैँ
- रणथम्भौर किले को हैं
47. किस नदी को बांगड़ और कांठल की गंगा कहते हैँ
- माही नदी |
48. बनी - ठनी पेन्टिंग शैली का सम्बन्ध किस शहर से है ?
- किशनगढ़
49. राजस्थान के राज्य पक्षी का नाम है ?
- गोडवान
50. सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है
- प्रथम ।
51. नीला पानी मेला कहाँ लगता हैँ
- हथोड़ , डूँगरपुर ।
52. ट्रेन टू पाकिस्तान नामक पुस्तक के लेखक है
- खुशवंत सिंह
53. राजस्थान में डूंगरपुर और बांसवाडा को पृथक करने वाली नदी है?
– माही नदी
54. जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है
- नागौर ।
55. राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है
- जावर (उदयपुर) , रामपुरा- आंगुचा (भीलवाड़ा) ।
56.खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है
- राजस्थान
57. गोगामेड़ी व ददरेवा के अतिरिक्त राजस्थान में गोगाजी का तीसरा मेला कहाँ लगता हैँ
- सांचोर ( जालौर) ।
58. मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता हैँ
- जैसलमेर
59. लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है
- चौथा ।
60. राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है
- जालौर ।|
61. राजस्थान का सबसे अधिक फेल्सपार किस जिले से प्राप्त किया जाता है ?
– अजमेर
62 मांडो की पाल (डूंगरपुर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
– फलोराइट
63. घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है
- भीलवाड़ा व उदयपुर ।
बागोर सभ्यता का केन्द्र किस जिले में है
- भीलवाड़ा
65. किस सम्प्रदाय के अनुनायी धधकते हुए अंगारों पर नृत्य करते है
- जसनाथी सम्प्रदाय
66. राजस्थान में राज्य की कितनी सीटें है
- 10
67. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला
- धौलपुर
68. राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है
- अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा ।
69. सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है
- चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) ।
70. बरसिंहसर ताप विद्युत गृह स्थित है
- बीकानेर
71. राजस्थान में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागु हो चूका है
- चार बार
72. राजस्थान लोक सेवा आयोग में कितने सदस्य होते है
- सात
73. राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य के साथ लगती है
- मध्यप्रदेश
74. राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है
- बांसवाड़ा व डूंगरपुर ।
75. हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है
- केसरपुरा (चित्तौड़गढ़) ।
76. भारतीय लोक कला मंडल कहाँ स्थित है
- उदयपुर
77. नौटंकी किस क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकनाट्य है
- भरतपुर
78. मुकुंदवाडा कि पहाडियाँ किन जिलो में स्थित है
- कोटा-झालावाड
79. मावठ क्या हैँ
- राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा |
80. बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता हैँ
- गलियाकोट डूँगरपुर |
81. केरिभांत की ओढ़नी किस जाती की स्त्रियों में लोकप्रिय हैँ
- आदिवासी महिलायें |
82. मोहम्मद युनुस समिति कि सिफारिशो पर राजस्थान में पर्यटन को उद्योग को दर्जा किस वर्ष में दिया गया
- 1989
83. चन्द्रबरदाई की रचना का नाम है
- पृथ्वीराजरासो
84. राजस्थान में लोकायुक्त की स्थापना कब की गई थी
- 1973
85. तारागढ़ दुर्ग किस शहर में स्थित है
- अजमेर (अन्य - बूंदी में)
86. पिछवाई चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है
– नाथद्वारा
87. लांगुरिया गीत किस मेले का आर्कषण है
- कैला देवी
88.राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है
- अजमेर ।
89. राजस्थान कौनसा समुदाय घुमक्कड़ है
(सहरिया, रायका, गाडियाँ लुहार, गरासिया) - गाडिया लुहार
90. सेंट गोबेन कम्पनी का उत्पाद है
- ग्लास
91. राजस्थान में बेराइट्स के विशाल भंडार कहां पाये गए हैं
- जगतपुर (उदयपुर) ।
92. राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है
- सिरोही व डूंगरपुर ।
93. राजस्थान का भीष्म किसे कहा जाता है
- कुंवर चुडा
94. रांगड़ी बोली किन बोलियों का मिश्रण है
- मारवाड़ी और मालवी
95. बाबा रामदेव का मेला कौनसे माह में लगता है
- भाद्रपद
96. आहड संस्कृति का विकास हुआ
- मेवाड़ क्षेत्र में
97. यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है
- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर ।
98. एल्विन ई. रोथ एवं ल्याड एस. शोपले को किस क्षेत्र में वर्ष 2012 को नोबल पुरस्कार दिया गया
- अर्थशास्त्र
99. ‘घोडा बावजी’ देवता है
– गरासियो के
100. सांभर झील प्रशासनिक रूप से किस जिले में है
– जयपुर
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.