बहु-उद्देश्यीय नदी घाटी परियोजनाएं
बहुउद्देशीय नदी घटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत का मंदिर’ किसने कहा ?
– पं. जवाहर लाल नेहरू ने
. बीसलपुर परियोजना का सम्बन्ध किस नदी से है ?
– बनास नदी से
कडाना बांध किस नदी पर व किस राज्य में स्थित है ?
– माही नदी पर गुजरात में
छापी सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है ?
– झालावाड
भाखड़ा-नांगल परियोजना किस नदी पर है ?
–सतलज
इसराइल की कौनसी लोकप्रिय सिंचाई प्रणाली राजस्थान में प्रयोग में लाई जा रही है ?
– बूंद – बूंद टपकना सिंचाई प्रणाली
चम्बल नदी घाटी परियोजना किस नदी पर है ?
–चम्बल
हीराकुण्ड परियोजना किस नदी पर है ?
- महानदी
कुओं व नलकूपों द्वारा सर्वाधिक सिचाई कहाँ होती है ?
– जयपुर
व्यास घाटी परियोजना किस नदी पर है ?
–रावी-सतलज-व्यास
नर्मदा नदी घाटी परियोजना किस नदी पर है ?
– नर्मदा नदी
इन्द्रा गाँधी नहर परियोजना का उपनाम क्या है ?
– राजस्थान की मरू गंगा
माही बजाज सागर परियोजना किस नदी पर है ?
– माही
. सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है ?
– डूंगरपुर
मिटटी से बना बांध है ?
– पांचना बांध
इन्द्रा गाँधी नहर परियोजना का निर्माण कार्य से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है ?
– सतलुज-व्यास नदी पर हरिके बांध
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.