राजस्थान के खनिज संसाधन
1. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज का मुख्यालय कहां स्थित है
उत्तर- उदयपुर
2. खनिज का जमाव नाथरा की पाल क्षेत्र में पाया गया है
उत्तर -लोहा अयस्क
3 .खो दरीबा कौन से जिले में है
उत्तर -अलवर
4. सिनेमा हॉल के पर्दे पर किसका प्रयोग किया जाता है
उत्तर -सीसे का
5. जिप्सम के कहां पाए जाते हैं
उत्तर -नागौर
6 .एक्स-रे रूप की दीवारों पर किस खनिज का लेप किया जाता है
उत्तर बेराइट्स का
7. उतरी भारत का एक मात्र राज्य , जहा विभिन्न रंगों के ग्रेनाईट के विशाल भंडार है
उत्तर - राजस्थान
उत्तर - राजस्थान
8. पलाना बरसिंगसर नयासर क्षेत्र का संबंध है
उत्तर -कोयला
9. वह खनिज जिसमें राज्य का हिस्सा व उत्पादन देश के सन्दर्भ में नगण्य है वह कौनसे है
उत्तर - बहराइट , चीनी-मृतिका, वरमेकुलेट
10. राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की स्थापना कहां की जा रही है
उत्तर -कपासन चित्तौड़गढ़
11. सर्वाधिक चांदी का उत्पादन राज्य में कहां पर होता है
उत्तर- अलवर
12. बैलाडीला की खानें किसके लिए प्रसिद्ध है वह कहां पर है
उत्तर -अभ्रक गुजरात
13. दिसंबर 2000 से कोल्ड मीथेन परियोजना किस बेसिन में संचालित की जा रही है
उत्तर -राजस्थान शेल्फ बेसिन
14. कोयले की खानों के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र कोरबा है
उत्तर -महाराष्ट्र में
15. देश में प्राकृतिक गैस विपणन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है
उत्तर -भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड
16. जैसलमेर के शाहगढ़ क्षेत्र में गैस अन्वेषण का कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है
उत्तर -यूरोपियन कंपनी फिनिक्स ओवरसीज लिमिटेड द्वारा
17. राजस्थान भारत में किस-किस का सबसे अधिक उत्पादन करता है
उत्तर - जस्ता, ऊन ,एस्बेस्टास, फेल्सपार
18. खनिजों का सर्वाधिक निर्यात होता है
उत्तर - चीन
उत्तर - चीन
19. राज्य के किन जिलों में अभ्रक मिलता है
उत्तर- टॉक, भीलवाड़ा, उदयपुर
20. राजस्थान में जिप्सम के भंडार कहां मिलते हैं
उत्तर -बीकानेर, गंगानगर, नागौर
21. राजस्थान किन खनिजों का एकाधिकार रखता है
उत्तर -सीसा,जस्ता, तांबा, पन्ना
22.बरसिंगसर विद्युत गृह परियोजना किस पर आधारित है
उत्तर -लिग्नाइट आधारित
23. R.A.P.P का पूरा नाम है
उत्तर -राज्य ऑटोमेटिक पावर प्रोजेक्ट
24. रामगढ़ ताप बिजलीघर कहां स्थापित की गई है
उत्तर -जैसलमेर
25.भारत में प्रथम सौर ऊर्जा फ्रिज की स्थापना कहां हुई है
उत्तर -जोधपुर
26. जिप्सम उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी हां कंपनी देश में है कौन सी है
उत्तर -RSMDCL
27. देवगढ़ चित्तौड़ में कौन सा ऊर्जा संयंत्र है
उत्तर- पवन ऊर्जा
उत्तर- पवन ऊर्जा
28. प्रदेश के पश्चिम भू-भाग की लाठी श्रेणी के बालुकाश्म शैल समूह प्राप्ति का स्रोत है
उत्तर- जल
29. राज्य में वह स्थान जहां सौर ऊर्जा के खारे पानी को मीठे जल में परिवर्तन करने का संयंत्र लगाया गया है
उत्तर -भालेरी
30. नाना कराराबाद में टंगस्टन के जमाव का पता चला है वह स्थान है
उत्तर -पाली
31. मकराना क्यों प्रसिद्ध है
उत्तर -संगमरमर उत्पादन के लिए
32.भारत में एकमात्र टंगस्टन की खान कहां स्थित है
उत्तर -डेगाना
33 राज्य में गया पत्थर कहां कहां पाया जाता है
उत्तर -भीलवाड़ा उदयपुर दोसा करौली डूंगरपुर में
34. राज्य में सीसा व जस्ता के सबसे अधिक भंडार कहां पर है
उत्तर -जवार
35. राज्य में जिप्सम के भंडार कहां मिलते हैं
उत्तर -बीकानेर गंगानगर नागौर
36. नागाणा बाड़मेर गांव संबंधित है
उत्तर -खनिज तेल से
37. नवीनतम खुदाई के अनुसार सोने के भंडार किस जिले में है
उत्तर -बांसवाड़ा
38. वसुव रायसीना खान किस जिले में है है और किस खनिज की है
उत्तर -सवाई माधोपुर चीनी मिट्टी
39. राजसमंद जिले में कौनसा संगमरमर मिलता है
उत्तर- डोलोमाइटीका
40.हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा स्वर्ण दोहन कार्य किया जा रहा है वह कौन सा स्थान है
उत्तर- जगतपुरा बांसवाड़ा
41 .खनिज के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौन सा स्थान है
उत्तर -पांचवा
42.राजस्थान में बेंटोनाइट का एकमात्र उत्पादक जिला है
उत्तर -बाड़मेर
43. नागौर जिले के मकराना में मिलने वाला संगमरमर किस प्रकार का है
उत्तर -केलसाइटिक
44 . राज्य के बड़े खनिज है
उत्तर -जिप्सम
45.लघु खनिज है
उत्तर -मार्बल
46. राजस्थान में वर्ष 2005 - 2006 में खनिज उत्पादन सूचनाएं किया था
उत्तर -157.9
47. राज्य में तांबा गलाने का प्लांट किस जगह लगाया गया है
उत्तर -खेजड़ी
48.सीसा जस्ता के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है
उत्तर -प्रथम
49.राजस्थान में शीशा जस्ता के प्रमुख भंडार कहां पर है
उत्तर -उदयपुर ,राजसमंद ,भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर
50. राज्य में सीसा गलाने का समय होने के कारण सीसे के अयस्क भेजा जाता है
उत्तर- झारखंड
52. आनंदपुर भूकिया में कौन से खनिज भंडार है
उत्तर -स्वर्ण
53.राज्य का झामरकोटडा रोक फॉरेस्ट भंडार राजस्थान के किस जिले में स्थित है
उत्तर -उदयपुर
54.भारत में खनिजों का सर्वाधिक आयात किस देश से होता है
उत्तर -बेल्जियम
55.- राज्य में स्थापित जिंक स्मेल्टर प्लांट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया
उत्तर -अमेरिका
56 चौथ का बरवाड़ा प्रसिद्ध है
उत्तर -सीसा जस्ता के कारण
57.भारतीय खान ब्यूरो का मुख्यालय स्थित है
उत्तर- नागपुर में
58.भारत की सबसे अधिक मुल्तानी मिट्टी कहां पाई जाती है
उत्तर -राजस्थान
59. चीनी मिट्टी की धुलाई का कारखाना कहां पर है
उत्तर -नीमकाथाना
60.राज्य में स्थानीय भाषा में सेठा कहा जाता है
उत्तर -कोबाल्ट
61. रेड डायमंड नामक पत्थर कौन से जिले में मशहूर है
उत्तर -धोलपुर
62. किस खनिज का अयस्क सेलेनाइट है
उत्तर- जिप्सम
उत्तर- जिप्सम
63. प्राकृतिक गैस भंडार डांडेवाला वाला किस जिले में है
उत्तर- जैसलमेर
64. नसोली स्थान किस जिले में है जहां पीले ग्रेनाइट के भंडार प्राप्त हुए हैं
उत्तर- जालौर
65. देश में राजस्थान का अभ्रक उत्पादन में स्थान कौन सा है
उत्तर -तीसरा
66. हीरे की खान राजस्थान में कहां है
उत्तर -केसरपुरा चित्तौड़गढ़
उत्तर -केसरपुरा चित्तौड़गढ़
67.देश की चांदी का कितना प्रतिशत राज्य की खानों से मिलता है
उत्तर- 90%
68.राज्य में लघु औद्योगिक इकाइयों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है
उत्तर -RIICO
69. आँधी क्या है
उत्तर -जयपुर जिले का सबसे बड़ा खनन क्षेत्र
70.किस राज्य की भूमि को रत्न गर्भा वसुंधरा होने का गौरव प्राप्त है
उत्तर -राजस्थान
71.काला पत्थर कहां से निकलता है
उत्तर -भैसलाना में
72.सिलिका सेठ मुख्य रूप से कहां मिलती है
उत्तर -जयपुर में बूंदी में
73.किस क्षेत्र में गुलाबी रंग का संगमरमर पाया जाता है
उत्तर -बाबरमल
74.गारनेट पाया जाता है
उत्तर -भीलवाड़ा ,अजमेर ,टॉक में
75. दिल्ली में राष्ट्रीय भवन किससे निर्मित है
उत्तर -धौलपुर के लाल पत्थरों से
76. भारत में भारत की सबसे प्रसिद्ध जवार खान कौन से जिले में है
उत्तर -उदयपुर राज्य में
77. खनिजो का अजायबघर किस राज्य में को कहते हैं
उत्तर -राजस्थान
78. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की स्थापना 1966 में कौन से केंद्र पर हुई
उत्तर -उदयपुर
79. पश्चिमी राजस्थान थार मरुस्थल किस लिए प्रसिद्ध है
उत्तर -खनिज तेल की खोज के लिए
80. स्लेटी रंग का इमारती पत्थर कहां उत्पादित होता है
उत्तर -कोटा
81. राज्य में सांभर झील से नमक के उत्पादन का कार्य किसके द्वारा संपन्न होता है
उत्तर -सांभर साल्ट लिमिटेड
81. उदयपुर का अंजलि क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर -तांबा
82.राजस्थान में यूरेनियम के भंडार किन जिलों में पाए जाते हैं
उत्तर -भीलवाड़ा व उदयपुर
83.राजस्थान में संगमरमर का उत्पादन सबसे अधिक होता है
उत्तर -राजसमंद
84. नवीनतम खुदाई के अनुसार सोने के भंडार किस जिले में है
उत्तर -बांसवाड़ा
85. राज्य में प्रधान खनिजों के उत्पादन में सबसे ग्रहणी जिला है
उत्तर -भीलवाड़ा व उदयपुर
86.कौन सा मूल तत्व है
उत्तर -हीरा
87.भारत में स्वर्ण पाया जाता है
उत्तर -कोलार कर्नाटक में
88.राज्य में लोक फॉरेस्ट का एकमात्र उत्पादक जिला कौन सा है
उत्तर -उदयपुर
89.Rook Wool या mineral silk किसे कहते हैं
उत्तर -एस्बेस्टॉस को
90.बीकानेर क्ले नाम है
उत्तर -बॉल क्ले
91. राज्य में स्थित ग्रेड चुना कहां से मिलता है
उत्तर -सानू शेत्र
92. राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी
उत्तर -वर्ष 1979 में
उत्तर -वर्ष 1979 में
93. लोहा कैसे प्राप्त होता है उत्तर आदरणीय चट्टानों से वह खनिज जो राज्य में अल्प मात्रा में पाए जाते हैं
उत्तर -कोबाल्ट, थोरियम, बिस्मिथ
94. ऋषभदेव उदयपुर में कौन सा मार्बल पाया जाता है
उत्तर -हरा मार्बल
95. राजस्थान राज्य खान खनिज लिमिटेड किस खनिज के खनन विपणन का कार्य करता है
उत्तर -1. रॉक फॉरेस्ट, 2 स्ट्रीटग्रेड लाइस्टोन 3. जिप्सम व ग्रीन मार्बल
96.राज्य में प्रमुखता कौन सी किस्म का लोहा ऐसा प्राप्त होता है
उत्तर -हेमेटाइट
97 राज्य में सात रंगों वाला मार्बल किस जगह पाया जाता है
उत्तर -खान्द्रा गांव पाली
98. किस स्थान पर ऑयल इंडिया की राजस्थान इकाई है
उत्तर -बीकानेर
99. क्षारीय भूमि के उपहार में किस खनिज का प्रयोग किया जाता है
उत्तर -जिप्सम
100. इस्पात बनाने में प्रयुक्त होने वाला फ्लोर्सपार राजस्थान के किस स्थान पर उत्पादित होता है
उत्तर -मांडो की पाल
101. राज्य में खनिज तेल के भंडार किस शैल समूह में प्राप्त है
उत्तर- बालू काश
102. सावा क्षेत्र किस जिले में है
उत्तर -चित्तौड़ में
103. देश में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है
उत्तर - आंध्र प्रदेश में
104. चूना पत्थर के भंडारों की दृष्टि से देश में राजस्थान का कौनसा स्थान है
उत्तर -चतुर्थ
उत्तर -चतुर्थ
105. किस खनिज के अयस्क प्रदेश में नहीं मिलते हैं
उत्तर -टीन
106. राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम द्वारा किसके वर्णन का कार्य किया जाता है
उत्तर -उदयफास
107. जिप्सम के उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान पर कौन सा देश है
उत्तर -अमेरिका
108. प्लास्टर ऑफ पेरिस के निर्माण में किस खनिज का प्रयोग होता है
उत्तर -जिप्सम
109. खनन क्षेत्र में दीर्घकालीन योजना विजन 2000 कब जारी की गई
उत्तर -15 अगस्त 1999
110.राजस्थान में यूरेनियम के भंडार है
उत्तर -उदयपुर
उत्तर -उदयपुर
111. रानीगंज एवं झरिया खनिज क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर- कोयला
112.राज्य में हीरा का भंडार किस स्थानों पर है
उत्तर -केसरपुर- मानपुर चित्तौड़गढ़
113 कौनसे आणविक खनिज नहीं है
उत्तर- डोलोमाइट
उत्तर- डोलोमाइट
114. बाड़मेर जिले में स्थित तेल भंडार के एक कुए का नाम है
उत्तर -पार्वती -1
115. डीडवाना क्षेत्र में देवल किसे कहा जाता है
उत्तर -नमक के थोक व्यापारी को
116. राजस्थान में सर्वप्रथम गैस का भंडार कहां मिला
उत्तर - घोटारु
117. खिला क्षेत्र किस खनिज के लिए जाना जाता है
उत्तर -केलसाइटिक
118. जिप्सम का सर्वाधिक आयात कहां से होता है
उत्तर- रूस से
119. केओलिन के उत्पादन में देश का देश में राजस्थान का स्थान है
उत्तर -तृतीय
120. राज्य में कैलसाइट के सर्वाधिक भंडार कहां है
उत्तर- सीकर
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.