राजस्थान के प्राचीन क्षेत्र एवं उनका वर्तमान नाम जिले
1. ढूंढाड़ ------------------------------जयपुर टौंक
2. मालव देश -------------------------प्रतापगढ़ व झालावाड़
3. कुरू -------------------------------अलवर
4. यौद्धैय------------------------------श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के पास का क्षेत्र
5. शिव/मेदपाट या मेवाड़ ----------उदयपुर चित्तौड़
6. अहिच्छत्रपुर ----------------------नागौर
7. वल्ल/दुंगल/माड ------------------जैसलमेर
8. स्वर्णगिरि ------------------------जालोर
9. गुर्जरत्रा---------------------------जोधपुर पाली
10. चंद्रावती ------------------------आबू
11. विराट/बैराठ--------------------अलवर जयपुर
12. हय हय/ हाड़ौती ---------------कोटा बूँदी झालावा
13. वागड़ -------------------------- डूंगरपुर बाँसवाड़ा
14. आर्बुद प्रदेश--------------------सिरोही
15. शूरसेन/ब्रजभूमि---------------भरतपुर करौली धौलपुर
16. मत्स्य प्रदेश---------------------भरतपुर अलवर का क्षेत्र
17. आलौर -------------------------अलवर
18. ब्रजनगर ------------------------झालरापाटन
19.गोपालपाल---------------------- करौली
20. जांगल --------------------------बीकानेर जोधपुर
21. शाकम्भरी --------------------- सांभर
22. गोंडवाड़ा -----------------------जालोर व पाली का कुछ भाग
23. कांठल ---------------------------प्रतापगढ़
24. मेरवाडा स्टेट -------------------अजमेर
24. मेरवाडा स्टेट -------------------अजमेर
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.