राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पर
Rajasthan on the basis of area
राजस्थान भारत का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
राजस्थान का क्षेत्रफल - 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ |
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल -10.41%
राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पे सबसे बड़ा जिला - जेसलमेर(38401 वर्ग कि .मी )
राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पे सबसे छोटा जिला - धोलपुर (3033 वर्ग कि .मी )
राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पे सबसे बड़ा संभाग - जोधपुर (117801 वर्ग कि .मी )
राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पे सबसे छोटा संभाग - भरतपुर (18136 वर्ग कि .मी )
राजस्थान में 33 जिले है -
जिसमे से 13 जिले पश्चिमी राजस्थान में , तथा 20 जिले पूर्वी राजस्थान में है
पश्चिमी राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पे सबसे बड़ा है, जबकि जनसंख्या केआधार पे सबसे छोटा है |
राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाले संभाग घटते हुए क्रम में - जोधपुर > बीकानेर >अजमेर >उदयपुर
राजस्थान में न्यूनतम क्षेत्रफल वाले संभाग बढ़ते हुए क्रम में - भरतपुर <कोटा <जयपुर <उदयपुर
राजस्थान में सूर्य की सबसे तिरछी किरणें गंगानगर में पड़ती है
राजस्थान में सूर्य की सीधी किरणें बांसवाडा में पड़ती है
1 देशांतर को पर करने में सूर्य 4 मिनट का लेता है , इस प्रकार राजस्थान के पूर्वी और पश्चिम भाग में लगभग 36 मिनट (9*4=36 मिनट ) अंतर रहता है
सर्वप्र्थम सूर्यादय धोलपुर में होता है , क्योकि धोलपुर राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है
सबसे बाद सूर्यादय जेसलमेर में होता है , क्योकि जेसलमेर राजस्थान का पश्चिमी जिला है
राजस्थान के पश्चिम में पाकिस्तान
दक्षिण-पश्चिम में गुजरात
दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश
उत्तर में पंजाब (भारत)
उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है
वर्तमान राजस्थान की प्रशासनिक समीक्षा
वर्तमान में राजस्थान में 7 संभाग है जो निम्न है
(1) जयपुर संभाग (2) जोधपुर संभाग (3) भरतपुर संभाग
(4) अजमेर संभाग (5) कोटा संभाग (6) बीकानेर संभाग
(7) उदयपुर संभाग
(1) जयपुर संभाग - 5 जिले
क्षेत्रफल (वर्ग किमी) - 36615
(2) जोधपुर संभाग- 6 जिले
क्षेत्रफल (वर्ग किमी)- 117800
(3) भरतपुर संभाग- 4 जिले
क्षेत्रफल (वर्ग किमी) - 18122
(4) अजमेर संभाग - 4 जिले
क्षेत्रफल (वर्ग किमी) - 43848
(5) कोटा संभाग - 4 जिले
क्षेत्रफल (वर्ग किमी)- 24204
(6) बीकानेर संभाग- 4 जिले
क्षेत्रफल (वर्ग किमी) -64708
(7) उदयपुर संभाग - 6 जिले
उदयपुर, राजसंमद , डूंगरपुर, बांसवाड़ा , चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़क्षेत्रफल (वर्ग किमी) - 36942
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.