श्रमिक (मजदुर) कार्ड
मजदुर कार्ड के फायदे :-
1. लड़के के जन्म पर 20 हजार रुपये, व लड़की के जन्म पर 21 हजार रूपये मिलेंगे
(अधिकतम 2 बच्चों के जन्म पर )
2. दो बेटियों की शादी पर प्रत्येक को 55-55 हजार रूपये सरकारी सहायता विवाह हेतु (लड़की 8 पास हो , घर में शोचालय हो, तथा लड़की 18 साल की हो, और मजदुर कार्ड बने हुए 1 साल हो गया हो ,)
3. छात्र / छात्रा को छात्रवर्ती:-
लड़को को मिलने वाली राशि से 1000 रुपये अधिक छात्रा (लड़की) को मिलेगी
कक्षा 6 से 8 :- 8000 रुपये
कक्षा 9 से 12 :- 9000 रुपये
आईटीआई :- 9000 रुपये
डिप्लोमा :-10000 रुपये
बीए (BA) :-13000 रुपये
एमए (MA) :-15000 रुपये की छात्रवर्ती पढ़ाई करने वाले छात्र (लड़के) को मिलेगी ।
4. दुर्घटना होने पर श्रमिक (मजदुर) कार्ड धारक को 30 हजार से 5 लाख तक की सरकारी सहायता दी जाएगी
मजदुर बनवाने की उम्र :-
18 वर्ष से 58 वर्ष की उम्र तक कोई भी पुरुष या महिला ये श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ।
मजदुर कार्ड बनवाने के लिये आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक डायरी
- भामाशाह कार्ड
- 2 फोटो रंगीन
- ठेकेदार के सील और हस्ताक्षर व आधार कार्ड
http://www.universalknowledgepoint.com
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.