बैंकिंग परीक्षा जागरूकता प्रश्न हिंदी में 

 Banking Exam Awareness Questions In Hindi




1. यूनिवर्सल बैंकिंग से क्या अभिप्राय  है?
:- एक बैंक में ही सभी वित्तीय सेवा का प्रावधान

 2. चेक ट्रंकेशन का अर्थ है?
:- एक चेक की इलेक्ट्रोनिक इमेज का उपयोग करना

3. नामा शब्द किस संगठन से सम्बन्धित है?
उत्तर:- विश्व व्यापार संगठन

4 भारत का सबसे पुराना संयुक्त स्टॉक बैंक है?
:- इलाहाबाद बैंक,

5. किस वर्ष में RBI और SBI को क्रमशः राष्ट्रीयकृत किया गया?
:- सन 1949, सन 1955

6 बैंक रेट से क्या तात्पर्य है?
:- ब्याज की दर से ऋण लेने वालों से वाणिज्यिक बैंकों द्वारा चार्ज,

7. भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
:- कोलकाता,

8.जब हम स्मार्ट मनी की बात करते हैं तो हम किस सन्दर्भ में बात कर रहे होते है?
:- क्रेडिट कार्ड,

9. विश्व बैंक का गठन किस में वर्ष में हुआ था?
:- सन 1945,

10. Trusted Family Bank किस बैंक की टैग लाइन है?
:- कारपोरेशन बैंक

11.वह कौन सा कार्ड है, जो किसी भी अन्य प्लास्टिक कार्ड की तरह लगता है या एकीकृत सर्किट (आईसी चिप) के साथ एक एटीएम कार्ड है?
:- स्मार्ट कार्ड

12. विज़िबल निर्यात और विज़िबल आयात के बीच के अंतर को क्या कहा जाता है?
:- व्यापर का संतुलन

13. निर्यात ऋण क्या है?
:- सुविधा निर्यातक देश में एक बैंक से एक निर्यातक के लिए बढाया गया ऋण

15. सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) वाणिज्यिक बैंकों से क्या तात्पर्य है ?
:- प्रत्येक बैंक को प्रतिदिन व्यवसाय की समाप्ति, अपनी निवल आय मांग का न्यूनतम अनुपात और नकद, स्वर्ण तथा अभारित अनुमोदित प्रतिभूतियों के रूप में तरल संपत्तियों को मियादी देयताओं को बनाये रखने की आवश्यकता होती है

16.  जब एक राज्य सरकार भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक अस्थायी वित्तीय सहायता का उपयोग करती है तो उस वित्तीय प्रकार को क्या कहा जाता है?
:- मार्ग और अग्रिम राशि

17. जब एक मुद्रा को किसी भी मुद्रा में बिना किसी सीमा और उद्देश्य के लिए परिवर्तित किया जाता है उसे क्या कहा जाता है?
उत्तर:- Fully convertible

18. मनी लौंडरिंग का क्या अर्थ है?
:- राशि को गैर स्रोतों के माध्यम से लीगल मनी में परिवर्तित करना

19. रियल टाइम ग्रोस सेटलमेंट में कौन सा एक पेमेंट सिस्टम होता है?
:- फण्ड ट्रान्सफर के प्रोसेसिंग और फाइनल सेटलमेंट दोनों में इंस्ट्रक्शन निरंतर चल सकते हैं,

20. स्मार्ट कार्ड के आयोजन के लिए किस समिति की सिफारिश की गयी है?
:- सराफ समिति

21. एक उपभोक्ता को बैंक शाखा में प्रवेश के बिना दी जाने वाली सेवा को क्या कहते हैं?
:- Virtual banking

22. SWIFT(Society for worldwide Interbank Financial Telecommunication) का मुख्यालय कहां है?
:- लोस एंजेल

23. राजकोषीय घाटा क्या है?
:- कुल व्यय में से उधार को छोड़कर कुल प्राप्तियां घटाना

24. Sub-prime से तात्पर्य है?
:- बैंकों समेत वित्तीय संस्थाओं द्वारा सामान्य रूप से आवश्यक ऋण मूल्यांकन मानकों को पूरा न करने वाले ग्राहकों को उधार देना

25. पद अर्थोपाय किसके सन्दर्भ में है?
:- व्यय और राजस्व की प्राप्ति के प्रवाह के बीच एक पुल बनाने के लिए बैंकरों द्वारा अपनी सरकार के लिए बनाया गया अस्थायी अग्रिम

26. यदि बैंक में कितने दिन में किसी व्यक्ति की समस्या का समाधान नहीं होती है, तो वह बैंक लोकायुक्त से शिकायत कर सकता है?
:- 30

27. चैक ट्रंकेशन प्रणाली को अपनाने से भारत में बैंकों को किस के रूप में चेक पन्नों पर सुरक्षा चिन्ह मुद्रित करने की आवश्यकता होगी?
:- CTS 2010
28.एक बैंक का Net Interest Margin क्या है?
:- आधारभूत ब्याज दर और औसत उधारी दर के बीच अंतर

29.एनआरई खाते में, ब्याज दर किससे जुड़ा हुआ है?
:- LIBOR ( London Interbank Offered Rate )
30. एक कंपनी की आय या लाभ का हिस्सा जो शेयरधारकों को भुगतान किया जाता है, को क्या कहते है?
:- लाभांश

31. शब्द 'स्मार्ट मनी' किसे संदर्भित करता है?
:- क्रेडिट कार्ड

32. शाखाओं, इन्टरनेट और साथ ही एटीएम नेटवर्क के साथ ऑनलाइन कनेक्टिविटी सहित हमारे देश के लगभग सभी बैंकों द्वारा अपनाया गया सेन्ट्रलाइज्ड डाटाबेस कहलाता है?
:- राष्ट्रीय बैंकिंग

33. भारत के बाहर लंदन में वर्ष 1946 शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक कौन सा है?
:- BOI (Bank Of India)

34.गिरवी रखने से तात्पर्य है?
:- ऋण के भुगतान और वचनबद्धत

35. एक 'डेबिट कार्ड' क्या है?
:- यह एक कार्ड है जो नकदी वापस लेने या भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है यदि जब किसी भी खाते में बैलेंस हो

36. NPA (Non-Performing Asset) क्या है 
:-जब कोई व्यक्ति बैंक से लोन लेता है और फिर  बैंक को पैसे/interest चुकाने में नाकामयाब हो जाता है तो वह  लोन को Non-Performing Asset (NPA)  कहलाता है 

37. SARFAESI Act क्या है? 
:- Securitisationand Reconstructionof Financial Assetsand Enforcement of Security Interest Act, 2002
 
38.M0 क्या है ?
M0= पैसा जो चलन में है + बैंकों का RBI के पास deposits + RBI के साथ अन्य जमा

39. M1 क्या है ?
M1= लोगों के पास करेंसी (नोट, सिक्का आदि) + जो पैसा बैंक में जमा है (Current या सेविंग अकाउंट में) + RBI के साथ अन्य जमा

40. M2 क्या है ?
M2= M1 + Post Office में जमायें (Only Demand Deposits)

M3 क्या है ?
   
M3= M1 + बैंकों के साथ समय जमायें (Time Deposits)

41. M4 क्या है ?
M4= M3 + Post Office में जमायें (time deposit+recurring deposit) पर  National Savings Certificates को छोड़कर