सामान्य विज्ञान के प्रश्न हिंदी में भाग 6

General Science Questions In Hindi part 6 



1. दाब का मात्रक क्या होता है?
- पास्कल

2 . जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली  पाचक प्रक्रिया है?
- प्रोटीनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन

3 . सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाला  उपकरण को कहते  हैं?
- एक्टिओमीटर

4. हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु  है?
- पैलेडियम

5 . 'क्यूरी' किसकी इकाई का नाम है?
- रेडियोऐक्टिव धर्मिता

6 .किस धातु को  वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है।
- ताम्र (तांबा )

7 . मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
- केवल संवहन

8 . टेलीविज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के विधुत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है?
- हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें

9 . खाना पकाने का बर्तन किस प्रकार का होना चाहिए
-उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का

10. सिरका का रासायनिक नाम क्या है?
- एथेनोइक एसिड

11. 'मिल्क ऑफ़ मैग्निशिया' क्या होता है?
- मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड

12. कौन-सी अश्रु गैस है?
-क्लोरोपिक्रिन

13. वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है?
- कार्बन मोनोक्साइड

14. कोई भी गैस निम्न स्थिति में आदर्श गैस के रूप में व्यवहार करती है?
- निम्न दाब और उच्च ताप

15 . झरने में  जल जब ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप
- बढ़ जाता है

16. किस्मे  जड़ के स्थान पर 'मूलाभास'  पाया जाता है?
- ब्रायोफाइट्स में

17 . केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है
-0° K

18 . किस भाषा से बॉटनी शब्द की उत्पत्ति  से हुई है?
- ग्रीक

19 . पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
-द्रव्यमान

20 . तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं?
- नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप

21 . लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है?
- ऑक्सीकरण

22 . कौन-सी गैस वायु से हल्की है?
- अमोनिया

23 . श्वेत प्रकाश को नली में किस प्रकार पैदा किया जाता है?
- तन्तु को गर्म करके

24 .खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं?
- कैलोरी

25 .बर्फ़ के टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक क्यों जाते हैं ?
- दाब अधिक होने से बर्फ़ का गलनांक घट जाता है

26 .मानव शरीर में किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है?
- जाँघ

27. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं?
- टेरिडोफाइट्स में

28. अत्यधिक ऊँचे ताप की माप किससे की जाती है?
- पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से

29. इन्द्रधनुष किस कारण से बनता है?
-वायुमंडल में सूर्य की किरणों का जल बूंदों के द्वारा परावर्तन

30 . विद्युत धारा की इकाई है
-एम्पियर

31. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है?
- नागपुर में

32 .मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा हॉर्मोन अधिक सक्रिय होता है?
- ऑक्सीटोसिन

33 .लाइकेन किसके सूचक होते हैं?
- वायु प्रदूषण के

34. तारे क्यों टिमटिमाते हैं
- अपवर्तन के कारण

35. किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है 
- बैंगनी

36 .किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है? 
- जड़त्व

37 . आवेश रहित कण है? 
- न्यूट्रॉन

38 . लेसर किस  सिद्धान्त पर कार्य करती है 
- विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन

39 . एक 'जीवित जीवाश्म' है?
-साइकस

40 . कौन, न तो तत्त्व है और न ही यौगिक
 -वायु

41 . किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है?
- बैगनी

42 . कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप
- बढ़ जायेगा

43 . इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं?
- सात रंग

 44 .प्रकाश वर्ष होता है? 
- एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी

45 . 'भूरी क्रांति' किससे संबंधित है?
-उर्वरकों के उत्पाद से

46. मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है? 
- बृहस्पति

47 . प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है? 
- ट्रिप्सिन

48 . उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं?
- बेरी-बेरी से

49 . माँसपेशियाँ में  किसके एकत्र होने से थकान होती है?
- लैक्टिक अम्ल

50 . समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है? 
- फ़ेदोमीटर