गोगा जी (सापो का देवता , जाहरपीर)

Important information about Goga Ji

गोगा जी ' गाँव - गाँव में खेजड़ी , अर् गाँव गाँव में गोगों ' 

गोगा जी के उपनाम -- गोगाजी को सापो का देवता , जाहरपीर  ' गोगादेव ' ' गोग चव्हाण ' एवं ' गोगा बाप्पा ' के नाम से भी जाना जाता है । 



गोगाजी का थान ( चबूतरा ) राजस्थान के अधिकांश गाँवों में खेड़ी के वृक्ष के नीचे होता है । 

गोगाजी चौहान का जन्म विक्रम संवत 1003 ई । मेचूरू जिले के ददरेवा ' नामक गाँव में पिता जेवरसिंह चौहान एवं माता बाछल दे के घर हुआ । गोगाजी की पत्नी का नाम मेनल था

अन्य पढ़े लोकदेवता वीर तेजाजी के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

गोगाजी के जन्म स्थान ददरेवा ( चूरू ) पर स्थित इनके स्थान ' धुरमेड़ी ' कहते हैं ।
ददरेवा (चुरू) मे स्थित गोगाजी की मेड़ी को सिद्धमेड़ी कहा जाता है


राजस्थान में मानसून की पहली वर्षा होने के बाद जब किसान हल जोतने जाता है तब नौ गाँठों वाली ' गोगा
राखड़ी ' ( रक्षा सूत्र ) हल एवं हाली ( किसान ) दोनों को बांधने की परम्परा है । 


गोगाजी ने मुस्लिम आक्रान्ता महमूद गजनवी से युद्ध किया ऐसा माना जाता है कि युद्ध में उन्होंने गजनवी को भी कुछ चमत्कार दिखाया , तभी से गोगाजी ' जाहरपीर ' के रूप में लोकप्रिय हुए ।

अन्य पढ़े राजस्थान के पीर रामदेव जी के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

गोगाजी की सवारी ' नीली घोड़ी ' थी । नीली घोड़ी को गोगा बाप्पा   नाम से जाना जाता है गोगाजी गौरखनाथ के समकालीन थे


 राजस्थान में सर्प दंश पर गोगाजी की पूजा की जाती है । गोगाजी का भोपा सांप का विष उतारने में कुशल समझा जाता है ।
गाँवों में विवाह के महीने भर पश्चात तोरण ' को उतारकर गोगाजी के थान पर रखने की परम्परा है
 
गोगाजी ने अपने मौसेरे भाइयों अरजण एवं सुर्जन के विरुद्ध गायों को बचाने के लिए भीषण संघर्ष किया एवं वीरगति को प्राप्त हुए ।
 
गोगाजी की समाधि ( गोगामेड़ी ) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील में है । इसे ' शीर्ष मेडी ' कहा जाता है ।
 

गोगामेड़ी में गोगाजी की समाधि पर ' बिस्मिल्लाह ' अंकित है , जो उनके मुस्लिम समाज में भी पूज्य होने का संकेत है ।
 

सुल्तान महमूद  ने गोगाजी के मंदिर को मस्जिद बना दिया ?
 

गोगाजी की स्मृति में प्रतिवर्ष भाद्रपद कृष्णा नवमी ( गोगानवमी ) को हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में विशाल मेला भरता है मेले में राजस्थान , पंजाब , हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु आते हैं ।


 पिछली परीक्षा मे पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ)


प्र----
किस लोक देवता की हिन्दू नागराज व मुस्लिम पीर के रूप मे पुजा करते है ?
उत्तर --  गोगाजी

प्र---- किस स्थान पर प्रतिवर्ष गोगाजी का मेला गोपाष्टमी के अवसर पर लगाता है ?
उत्तर -- गोगामेड़ी भादरा(बीकानेर )


प्र---- गोगाजी की सवारी नीली घोड़ी को अन्य किस  नाम से जाना जाता है  
उत्तर -- गोगा बाप्पा

प्र---- गोगामेड़ी का संबंध किस लोकदेवता से है ?
उत्तर -- गोगा जी

प्र---- जहारपीर तथा साँपो का देवता उपनाम से प्रसिद्ध लोकदेवता है ?
उत्तर -- गोगा जी

प्र---- गोगाजी का जन्म विक्रम संवत 1003 ई । मे किस गाँव मे हुआ ?
उत्तर -- ददरेवा गाँव

प्र---- ददरेवा (चुरू) मे स्थित गोगाजी की मेड़ी को कहा जाता है ?
उत्तर -- सिद्धमेड़ी

प्र---- गोगामेड़ी (हनुमानगढ़ ) मे स्थित गोगाजी की मेड़ी को किस नाम से पुकारा जाता है ?
उत्तर -- धुरमेडी

अन्य पढ़े  पाबू जी (ऊँटो का देवता) बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

प्र---- किस लोकदेवता के बारे मे कहा जाता है की उन्होने गौरक्षर्थ महमूद गजनवी के साथ युद्ध किया था ?
उत्तर -- गोगाजी

प्र---- गोगाजी किसके समकालीन थे ?
उत्तर -- गौरखनाथ

प्र----- राजस्थान का वह लोक- देवता , जिसने महमूद गजनवी से युद्ध किया
उत्तर -- गोगा जी

प्र---- राजस्थान के किस लोकदेवता ने महमूद गजनवी के साथ युद्ध किया ?
उत्तर -- महमूद गजनवी के सगकालीन लोकदेवता गोगाजी ने गौरक्षार्थ  तथा जन राक्षर्थ  मगमुद गजनवी के साथ युद्ध किया था

प्र---- नौ गाँठो वाली गोगामेड़ी की राखी जिसे हल चलाते समय हल तथा हाली को बांधी जाती है , उसे कहा जाता है ?
उत्तर -- गोगा राखड़ी

प्र---- कर्नल जेम्स टाँड़ के अनुसार किस लोकदेवता ने अपने 47 पुत्रों के साथ सतलज नदी पार करते हुए महमूद गजनवी से युद्ध किया था ?
उत्तर -- गोगा जी

प्र---- किस सुल्तान ने गोगाजी के मंदिर को मस्जिद बना दिया ?
उत्तर -- सुल्तान महमूद

प्र----उत्तरप्रदेश मे मुस्लिम समुदाय गोगा जी को किस रूप मे पूजते है ?
उत्तर -- जहीरपीर (जाहीरपीर )

प्र---- गोगाजी के गुरु थे ?
उत्तर -- गुरु गोरखनाथ

प्र---- गोगाजी की पत्नी का नाम क्या था ?
उत्तर -- मेनल

प्र---- गोगा जी (गुगो) का प्रचलित नाम का शाब्दिक अर्थ है ?
उत्तर -- गुगो का प्रथम अक्षर  गू - गुरु का तथा गो अक्षर गोरखनाथ का घोतक है

प्र---- गोगाजी के भक्तगण जिस ढोल का प्रयोग करते हुए नृत्य करते है , उसे कहा जाता है ?
उत्तर -- माठ

प्र---- गोगाजी के थान किस व्रक्ष के नीचे होते है
उत्तर -- खेजड़ी व्रक्ष

प्र---- गोगामेड़ी स्थित मेड़ी का निर्माण किसने कराया ?
उत्तर -- फिरोज शाह तुगलक

प्र---- गोगामेड़ी को वर्तमान स्वरूप किसने प्रदान किया ?
उत्तर -- गंगासिह ने

प्र---- जालोर मे किस स्थान पर गोगाजी का मंदिर स्थित है
उत्तर -- गोगा जी की ओल्डी (सांचौर )

प्र---- गोगा जी के भोपे किस वाधयंत्र का प्रयोग करते है
उत्तर -- डेरु वाधयंत्र