Rajasthan me krishi aadharit mahtwpurn jankari | Important information on agriculture based in Rajasthan

राजस्थान मे कृषि आधारित महत्वपूर्ण जानकारी

Important information on agriculture based in Rajasthan


Krishi Aadharit Mahtwpurn Jankari FAQ

प्र--- किस फसल की  हरी पत्तियों से 'साइलेज' नामक हरा चारा  बनता है 
उत्तर - मक्का 

प्र--- देश मे राजस्थान किस कृषि उत्पाद का एक मात्र सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है 
उत्तर --बाजरा उत्पादन मे राजस्थान का प्रथम स्थान है राज्य मे बाजरा सबसे अधिक क्षेत्रफल पर बोई जाने वाले फसल है राज्य के 1/5 भाग पर बाजरा बोया जाता है 

प्र--- बांसवाड़ा तथा कोटा के अतिरिक्त किस अन्य शहर मे टसर विकास कार्यक्रम चल रहा है 
उत्तर --उदयपुर टसर (कृत्रिम रेशम ) विकास कार्यकम 1986 मे कोटा उदयपुर तथा बांसवाड़ा जिले मे प्रारम्भ किया जाता है इस योजना मे अर्जुन पौध रोपण दुवरा रेशम किट पालन किया जा रहा है 

प्र--- राज्य मे पशुचारण क्षेत्रो को किस नाम से जाना जाता है 
उत्तर --राज्य मे पशुचारण क्षेत्रो को ओरण (बीड्स) कहा जाता है 

प्र--- पहाड़ी क्षेत्रो मे आदिवासी लोगो दुवारा की जाने वाली खेती को कहते है 
उत्तर --वालर 
 
प्र--- तालाबों दुवारा सबसे अधिक सिचाई किस जिले मे होती है ?
उत्तर --भीलवाडा 


प्र---  'बेझड'  या 'गोचनी' क्या है 
उत्तर -- गेहु अथवा  जौ के साथ बोया गया चना 

प्र--- सुड़ क्या है 
उत्तर -- खेत जोतने से पहले खेत मे झाड - झंखाड़ साफ करना सुड़ कहलाता है 

प्र--- राजस्थान का वह जिला जो अब ईसबगोल जीरा तथा टमाटर की उपज के लिए प्रसिद्ध है 
उत्तर --जालोर जिला ईसबगोल , जीरा , टमाटर, बेदाना , अनार , तथा अरण्डी के उत्पादन हेतु विख्यात है 

प्र--- राजस्थान का अन्न भंडार कहलाने वाला जिला है 
उत्तर --गंगानगर 

प्र--- इज़राइल की सहायता से राजस्थान के शुष्क प्रदेशों मे किस फसल को बोया जाएगा 
उत्तर --होहोबा (जोजोबा , रतनजोत) पीले सोने के नाम से विख्यात इस उधानिकी  फसल को कजरी (जोधपुर) दुवारा 1965 मे लाया गया  इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए इज़राइल की तकनीकी मदद से ढूंढ (जयपुर ) तथा फ़तेहपुर (सीकर) मे होहोबा के फार्म स्थापित किए गए है  इस फसल का उत्पत्ति स्थल मेक्सिको केलिफोनिया (यू, एस , ए ) माना जाता है इसका तेल हेल मछ्ली के तेल के विकल्प के रूप मे प्रयुक्त होता है

प्र---  राजस्थान के किन जिलो मे सोयाबीन की कृषि बहुतायत पाई जाती है 
उत्तर --कोटा , बूंदी , झालावाड़ 

प्र--- राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र स्थित है 
उत्तर --राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र सेवर (भरतपुर) की स्थापना 20 अक्टूबर 1993 को की गई नौगावा कृषि अनुसंधान केन्द्र (अलवर) मे स्थित सरसों अनुसंधान केन्द्र देश मे प्रमुख अग्रणी संस्थानो मे से एक है 

प्र--- राजस्थान के किस शहर मे कृषि विश्वविधालय स्थित है 
उत्तर --बीकानेर मे 
नोट :--सन 2000 मे उदयपुर मे भी महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रोढ़ोगिकी विश्वविधालय स्थापित किया गया है देश का प्रथम कृषि विश्व विधालय पंतनगर (उत्तरांचल )  ने 1960 मे गोविंद वल्लभ पंत ने स्थापित किया 

प्र--- राजस्थान मे भूरी क्रांति का संबंध है 
उत्तर --राजस्थान मे भूरी क्रांति खाध प्रसंस्करण उधोग को बढ़ावा देने के लिए किए गए संमन्वित प्रयास को कहा जाता है 

प्र--- सीकला झेरणा नेतरा तथा गिड़गिड़ा संबन्धित है 
उत्तर -- दही  बिलौने से 

प्र---  राजस्थान मे अमरीकन कपास का उत्पादन किस जिले मे होता है 
उत्तर -- लंबे रेशे की अमरीकन कपास गंगानगर तथा बांसवाड़ा जिलो मे उत्पादित होती है सूँडी रोग से इस नस्ल की कपास को काफी नुकसान  होता है 

प्र--- किस जिले मे सर्वाधिक गेहूं पैदा होता है 
उत्तर --गेंहू राज्य मे सर्वाधिक गेंहू अन्न का भंडार कहे जाने वाले गंगानगर जिले मे पैदा  होता है 

प्र--- बणीया किस फसल का ग्रामीण भाषा मे नाम है 
उत्तर --व्यावसायिक फसल कपास को ग्रामीण भाषा मे बनीया कहा जाता है कपास को सफ़ेद सोना भी कहा जाता है 

प्र--- राजस्थान मे सबसे अधिक फलो का उत्पादन किस जिले मे होता है 
उत्तर --राजस्थान मे सर्वाधिक फलो का उत्पादन गंगानगर जिले मे होता है इसे बागानो की भूमि भी कहा जाता है 

प्र--- किस स्थान पर होहोबा (जोहोबा) की खेती के विकास के लिए कृषि फार्म स्थापित किए गए है ?
उत्तर --मूलरूप से विदेशी पौधा होहोबा लंबी आयु वाला सदाबहार पौधा है जिसके बीजो से तेल निकाला जाता है इस्ज्रइल की सहायता से राज्य के शुष्क प्रदेशों मे यह फसल बोई जा रही है फ़तेहपुर तथा ढंढ मे कृषि फार्म भी स्थापित किए गए है होहोबा को पीला सोना भी कहा जाता है 

प्र--- बाजरे के उत्पादन मे राजस्थान का देश मे स्थान है 
उत्तर --बाजरे के उत्पादन मे राजस्थान का देश मे प्रथम बाड़मेर , नागोर , अलवर जिलो मे पैदा होता है राजस्थान देश का लगभग एक तिहाई बाजरे का उत्पादन करता है 

प्र--- डेजर्ट गोल्ड के नाम से किसे जाना जाता है 
उत्तर --इस्त्ररायली झाड़ी होहोबा , डेजर्ट गोल्ड के नाम से जाना जाता है इसके तेल के गुण  स्पर्म हवेल से निकले तेल के समान होते है 

प्र--- गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ किया जाता है ?
उत्तर --गन्ना सर्वाधिक बूंदी , उदयपुर, चित्तौड़गढ़ , गंगानगर  जिलो मे पैदा किया जाता है 

प्र--- सर्वाधिक बाजरा कहाँ उत्पादित किया जाता है ?
उत्तर --जयपुर 

प्र--- सर्वाधिक चना कहाँ उत्पादित किया जाता है 
उत्तर --श्रीगंगानगर , अलवर एव हनुमानगढ़ 

प्र--- वाणिज्यिक फसले है 
उत्तर --तंबाकू,कपास, अलसी  वाणिज्यिक फसल है 

प्र--- खरीफ की फसले है 
उत्तर --बाजरा , सोयाबीन , मूंग, ज्वार, कपास , मोठ, मक्का , तिल , तथा मूँगफली खरीफ की फसल है 

प्र--- ईसबगोल के लिए विख्यात जिले है 
उत्तर --ईसबगोल के लिए जालौर , बाड़मेर तथा पाली जिले प्रसिद्ध है ईसबगोल पर अनुसाधन कार्य राजस्थान कृषि विश्वविधालय के मंडोर स्थित कृषि अनुसधान  केंद्र पर किया जा रहा है 

प्र--- राज्य मे किन स्थानो पर कृषि निर्यात क्षेत्रो की स्थापना की गई है 
उत्तर --राजस्थान मे तीन कृषि निर्यात क्षेत्रो की स्थापना जोधपुर , कोटा तथा गंगानगर मे की गई है जोधपुर मे ग्वार , मेहंदी , मोठ , मसालो हेतु कोटा मे धनिया तथा ओषधीय महत्व  के पौधो के लिए तथा गंगानगर मे रसदार फलों हेतु निर्यात क्षेत्रो की स्थापना की गई है 

प्र--- राज्य मे सर्वाधिक सिंचाई कहाँ होती है
उत्तर --गंगानगर , हनुमानगढ़ तथा भरतपुर 

प्र--- कार्यशील भू -जोतो का औसत आकार सबसे छोटा कहाँ पर पाया जाता है 
उत्तर --डुंगरपुर मे (1.37 हैक्टेयर )

प्र--- किसके उत्पादन मे राजस्थान का प्रथम स्थान है 
उत्तर --राजस्थान का बाजरा , सरसो , मोठ , मौथी , जीरा  , ग्वार के उत्पादन मे देश मे प्रथम स्थान है 

प्र--- खडीन कृषि सबसे अधिक किस जिले मे की जाती है 
उत्तर --जैसलमेर 

प्र--- बायोडीजल के लिए किस पौधे की खेती की जाती है 
उत्तर - रतनजोत की 

प्र--- राजस्थान मे सर्वाधिक चावल का उत्पादन किस जिले मे किया जाता है 
उत्तर --हनुमानगढ़ 

प्र--- किसे Delight of  Diabitic कहा जाता है 
उत्तर --सब्जी के रूप मे प्रयुक्त होने वाले कवकजनित फल मशरूम (खुंबी) मे शर्करा तथा स्टार्च नही होने के कारण Delight of  Diabitic कहा जाता है 

प्र--- राजस्थान मे सर्वाधिक कपास उत्पादित करने वाला जिला है 
उत्तर --श्री गंगानगर 

प्र--- राजस्थान को जलवायु जोन की दृष्टि से कितने खंडो मे बांटा गया है 
उत्तर --10 खंडो मे बांटा गया है  

प्र---  एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहा स्थापित है 
उत्तर -- सूरतगढ़ (गंगानगर )

प्र--- राजस्थान मे सर्वाधिक गन्ना उत्पादन करने वाला जिला है 
उत्तर --बूंदी 

प्र--- राज्य मे कृषि विकास मे सबसे बड़ी बाधा है 
उत्तर --वर्षा की अनिमियतता एव कमी , अपयर्तता तथा सिचाई सुविधाओ की कमी 

प्र--- जैविक ईंधन के रूप मे किसके तेल का प्रयोग किया जा रहा है 
उत्तर --रतनजोत का 

प्र--- माही कंचन किस फसल की किस्म है 
उत्तर --कृषि अनुसंधान संस्थान , बांसवाड़ा की ओर से विकसित माही कंचन मक्के  की अत्यधिक उपज देने वाली किस्म है राज्य मे सर्वाधिक मक्का उदयपुर (प्रथम) , चित्तौड़गढ़ तथा भीलवाडा मे पैदा होता है 

प्र--- राजस्थान मे सौफ का एकमात्र महत्वपूर्ण उत्पादक जिला है 
उत्तर -- सिरोही 
  
प्र---  राष्ट्रीय बीजीस मसाला अनुसाधन केंद्र स्थित है 
उत्तर - तबीजी , अजमेर मे 

प्र--- राजस्थान का राजकोट कहलाता है 
उत्तर --बीकानेर स्थित लूणकरणसर को मूँगफली  उत्पादन के कारण राजस्थान का राजकोट कहा जाता है । चित्तौड़गढ़ , बीकानेर , टोंक , प्रमुख मूँगफली उत्पादन जिले है 

प्र--- मिट्टी मे खारापन व क्षारीयता की समस्या का समाधान है 
उत्तर --खेतो मे जिप्सम का प्रयोग 

प्र--- राजस्थान की भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौनसी फसल उगाई जाती है 
उत्तर --भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए उड़द फसल उगाई जाती है इसका मुख्य कारण उड़द की जड़ो मे नाइट्रोजन को नाइटेट मे बदलने वाले बेक्टीरिया पाया जाना है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ