राजस्थान मे प्रमुख पशुधन संम्पदा
Major Livestock Estate in Rajasthan
*
20 वी पशुगणना के अनुसार राजस्थान मे कुल पशुधन 56.8 मिलियन(5.86 करोड़ )
है , जो की 2012 की 57 .7 मिलियन(5.77 करोड़ ) था इस प्रकार 2019 मे कुल
पशुओ की संख्या मे 1.66 प्रतिशत की कमी देखी गई है
*राजस्थान 56.8 मिलियन पशुओ के साथ भारत मे दुसरे स्थान पर है पहला स्थान उत्तर प्रदेश का है
गाय (COW)
* राजस्थान गाय के मामले मे 2012 के 13.3 मिलियन की तुलना मे 2019 मे 13.9 मिलियन पशुओ के साथ छठे स्थान पर है गाय मे 4.41 %की व्रद्धि हुई है
FAQ
प्र - गाय की सर्वश्रेष्ठ नस्ल है ?
FAQ
FAQ
*
राजस्थान घोड़ो के मामले मे 2012 के 0.38 मिलियन की तुलना मे 2019 मे 0.34
मिलियन पशुओ के साथ पहले स्थान पर है घोड़ो की संख्या मे 10.85 % की कमी
हुई है
FAQ
उत्तर- राजस्थान की कामधेनु के नाम से विख्यात राठी नस्ल गाय की सर्वश्रेष्ठ नस्ल मानी जाती है ।
FACT-
इसकी उत्पत्ति लाल सिधि तथा साहीवाल नस्ल के मिश्रण से हुई । यह गाय
मुख्यतः गंगानगर के दक्षिणी - पश्चिमी भाग , बीकानेर के पश्चिमी भाग तथा
जैसलमेर के उत्तरी - पूर्वी भाग में पायी जाती है ।
प्र - मेवाती नस्ल का संबंध है
उत्तर- मेवाती ( कोटी ) नस्ल अलवर जिले के पूर्वी भाग तथा भरतपुर जिले में पायी जाती है ।
प्र . - बैलों की सर्वोत्तम नस्ल है ?
उत्तर- नागौरी बैल फुर्तीले , भार ढ़ोने तथा हल जोतने के लिए सर्वोत्तम होते हैं ।
प्र . - राज्य में सर्वाधिक गायें पायी जाती है ?
उत्तर
- राज्य में सर्वाधिक गायें उदयपुर ( 10.38 लाख- पशुगणना 2003 ) जिले में
पायी जाती है तथा न्यूनतम धौलपुर ( 0.58 लाख- पशुगणना 2003 ) जिले में पायी
जाती है ।
प्र . - थारपारकर किससे संबद्ध है ?
उत्तर - गाय की नस्ल ।
भेड़ (Sheep)
* राजस्थान भेड़ो की संख्या के मामले मे 2012 के 9.1 मिलियन की तुलना मे 2019 मे 7.9 मिलियन पशुओ के साथ चोथे स्थान पर है भेड़ो मे 12.95 % की कमी हुई है
FAQ
प्र . - सर्वाधिक भेड़े पायी जाती हैं ?
उत्तर- बाड़मेर में ।
प्र . - पूगल भेड़ नस्ल का उत्पत्ति स्थल है ?
उत्तर - यह बीकानेर के पूगल नामक स्थान पर उत्पन्न हुई मानी जाती है ।
प्र . - राजस्थान में भेड़ की वह कौनसी नस्ल है जिसकी ऊन सर्वोत्तम होती है ?
उत्तर - चोकला ।
FACT-
खावाटी क्षेत्र में पायी जाने वाली चोकला नस्ल की भेड सर्वोत्तम किस्म की
ऊन देती है । इस नस्ल को भारतीय मेरिनो भी का जाता है । इसे अन्य नाम छापर ,
शेखावाटी नस्ल के नाम से भी जाना जाता है ।
प्र - भेड़ की किस नस्ल को भारतीय मेरिनो कहा जाता है ?
उत्तर- चोकला नस्ल ।
प्र .- भेड़ की वह नस्ल जो सर्वाधिक ऊन देती है ?
उत्तर - जैसलमेरी नस्ल की भेड़ सर्वाधिक ऊन देती है ।
प्र .- मारवाड़ी नस्ल की भेड़ प्रसिद्ध है ?
उत्तर- मारवाड़ी नस्ल की भेड़ लम्बी दूरी तय करने तथा अधिक समय तक निरोगी रहने के लिए प्रसिद्ध है ।
प्र .- कालीन बनाने के लिए प्रयुक्त ऊन किस भेड़ की नस्ल से प्राप्त होती है ?
उत्तर- नाली नस्ल की भेड़ की ऊन लम्बे रेशे वाली तथा कालीन बनाने योग्य होती है ।
प्र .- सर्वाधिक लम्बी ऊन भेड़ की किस नस्ल से प्राप्त होती है ?
उत्तर- मगरा ( बीकानेरी चोकला / चोकरी ) सर्वाधिक लम्बी ऊन ( 10-12 सेमी . ) देती है ।
प्र . - किस नस्ल को चनोथर कहा जाता है ?
उत्तर
- दक्षिणी राजस्थान में पायी जाने वाली भेड़ की सोनाड़ी नस्ल को चरते समय
कान जमीन को छूने के कारण चनोथर कहा जाता है । यह नस्ल कम मात्रा में ऊन
देती है ।
प्र. - केन्द्रीय भेड़ अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
उत्तर- अविकानगर ( टोंक ) में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र स्थित है ।
बकरी (Goat)
* राजस्थान बकरी के मामले मे 2012 के 21.67 मिलियन की तुलना मे 2019 मे 20.84 मिलियन पशुओ के साथ पहले स्थान पर है बकरियो की संख्या मे 3.81 % की कमी हुई है
FAQ
प्र. - बकरी सर्वाधिक बकरियाँ राजस्थान के किस जिले में पायी जाती है ?
उत्तर- बाड़मेर ।
प्र. - बकरी प्रजनन एवं अनुसंधान केन्द्र स्थित है ?
उत्तर- रामसर ( अजमेर ) में बकरी प्रजनन एवं अनुसंधान केन्द्र ।
प्र. - राजस्थान में सर्वाधिक पशुधन किस रूप में है
उत्तर- राज्य में सर्वाधिक पशुधन बकरी के रूप में है । यह कुल पशुधन का 34.20 प्रतिशत ( पशु गणना 2003 के अनुसार ) है । |
FACT- राज्य में सर्वाधिक बकरी बाड़मेर जिले में तथा सबसे कम बकरी धौलपुर जिले में पायी जाती है ।
प्र. - बकरी की सर्वश्रेष्ठ नस्ल कौनसी है ?
उत्तर - अलवर जिले के जखराना गाँव के नाम पर पड़ा नाम ' जखराना ' राज्य की सर्वोत्तम बकरी की नस्ल मानी जाती है ।
FACT- इस नस्ल की बकरी से 6-8 किया . दूध प्रतिदिन प्राप्त होता है ।
प्र. - बकरी की वह नस्ल जिसके सींग नहीं होते ?
उत्तर - शेखावाटी क्षेत्र में पायी जाने वाली बकरी की शेखावाटी नस्ल विश्व की एकमात्र बकरी की नस्ल है जिसके सींग नहीं होते ।
[
FACT- इसका विकास केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान ( काजरी CAZRI
- Central Arid Zone Research | Institute ) , जोधपुर के वैज्ञानिकों ने
किया है ।
प्र.- बकरी की सर्वाधिक सुन्दर नस्ल मानी जाती
उत्तर- बरबरी । यह राज्य के पूर्वी जिलों में पायी जाती है ।
भैंस (Buffalo)
* राजस्थान भेसों के मामले मे 2012 के 13.0 मिलियन की तुलना मे 2019 मे 13.7 मिलियन पशुओ के साथ दूसरे स्थान पर है भेसों मे 5.53% की व्रद्धि हुई है
FAQ
प्र . - मुर्राह दुधारू पशु नस्ल है ?
उत्तर - भैंस की ।
प्र .- भैंस की सर्वश्रेष्ठ नस्ल मानी जाती है ?
उत्तर - भैंस की सर्वश्रेष्ठ नस्ल मुर्रा ( डी ) मानी जाती है जो प्रतिदिन 20-25 लीटर दूध देती है ।
प्र . - . किस भैंस नस्ल के दूध में सर्वाधिक वसा पाई जाती है ?
उत्तर- भदावरी नस्ल के दूध में सर्वाधिक मात्रा में वसा पायी जाती है ।
प्र . - भैंस की सर्वाधिक ताकतवर नस्ल है ?
उत्तर - जाफरावादी नस्ल की भैंस सबसे ताकतवर मादा जानवर का पुरस्कार जीत चुकी है ।
प्र . - भैस की नस्ल है
उत्तर- मुर्रा , जमना तथा सूरती भैंस की नस्ल है । ऊँट
ऊँट(Camel )
* राजस्थान ऊंट के मामले मे 2012 के 3.26 मिलियन की तुलना मे 2019 मे 2.13 मिलियन पशुओ के साथ पहले स्थान पर है ऊंट की संख्या मे 34.69 % की कमी हुई है
FAQ
प्र .- केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केन्द्र स्थित है ?
उत्तर - ऊँटों की उन्नत नस्ल को विकसित करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा जो रबीर / जो हड़ बीड ( बीकानेर ) में केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केन्द्र स्थापित किया गया ।
प्र .- सबसे अधिक ऊँट किस जिले में पाये जाते हैं ?
उत्तर-
राज्य में सबसे अधिक ऊँट बाड़मेर जिले में पाये जाते हैं । सबसे कम
झालावाड़ जिले में पाये जाते हैं । राज्य का देश में ऊँट पालन क्षेत्र में
प्रथम स्थान है ।
प्र . - ऊँट की सर्वश्रेष्ठ नस्ल है ?
उत्तर- जैसलमेर के नाचना का ऊँट सर्वश्रेष्ठ माना जाता है ।
प्र . - बोझा ढोने व हल जोतने के लिए ऊँट की सर्वश्रेष्ठ नस्ल है ?
उत्तर - बीकानेरी ।
प्र. - सवारी के लिए सर्वश्रेष्ठ ऊँट माना जाता है ?
उत्तर- गोमठ ( जोधपुर ) ।
प्र - पशुपालकों के कल्याण , उत्थान और उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए वोजना है-
उत्तर - अविका कवच योजना , अविका पाल जीवन रक्षक योजना एवं अविका क्रेडिट कार्ड योजना
प्र . - राजस्थान का राज्य पक्षी है ?
उत्तर- गोडावण ।
*
राजस्थान घोड़ो के मामले मे 2012 के 0.38 मिलियन की तुलना मे 2019 मे 0.34
मिलियन पशुओ के साथ पहले स्थान पर है घोड़ो की संख्या मे 10.85 % की कमी
हुई है
*
राजस्थान गधों के मामले मे 2012 के 0.81 मिलियन की तुलना मे 2019 मे
0.23 मिलियन पशुओ के साथ पहले स्थान पर है गधों की संख्या मे 71.31 %
की कमी हुई है
राजस्थान के पशु मेले( Animal Fairs of Rajasthan)
FAQ
प्र .- राजस्थान के किस जिले में राज्य सरकार सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजन करती है ?
उत्तर
- राज्य सरकार सबसे अधिक पशु आयोजन नागौर जिले में करती है । राज्य सरकार
को सबसे अधिक पशु मेलों से आय भी नागौर जिले से ही होती है ।
FACT- परबतसर
का वीर तेजाजी पशु मेला आमदनी के हिसाब से राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला
है । श्रावण मास की पूर्णिमा से भाद्रपद की अमावस्या तक इस मेले का आयोजन
होता है । इसके अलावा श्रीरामदेव पशु मेला ( मानासार गाँव ) तथा श्रीबलदेव
पशुमेला मिड़ता सिटी ) भी इसी जिले में आयोजित किए जाते हैं ।
प्र .- राजस्थान का पशुधन की दृष्टि से देश में स्थान है ?
उत्तर - दूसरा ।
प्र.- राजस्थान का राज्य पशु है ?
उत्तर - चिंकारा ।
प्र . - सर्वाधिक धोड़े किस जिले में पाये जाते हैं ?
उत्तर- बाड़मेर में ।
प्र .- सर्वाधिक गधे किस जिले में पाये जाते हैं ? .
उत्तर- बाड़मेर में ।
प्र . - परबतसर ( नागौर ) का ?
उत्तर- तेजाजी पशु मेला ।
प्र .- गधों का मेला लगता है ?
उत्तर- जयपुर जिले में गोनेर रोड़ स्थित भावगढ़ हें बाँध , लूणियावास में विश्व प्रसिद्ध गदर्भ ना मेले का आयोजन होता है ।
प्र .- श्री हनुमान पशु मेला किस जिले से संबंधित है ?
उत्तर-
पाबोलाव ( जसवंतगढ़ , नागौर ) स्थान पर जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग नं . 65
पर स्थित है । यह भादवा सुदी 2 से भादवा सुदी 7 तक आयोजित होता है । इसमें
मारवाड़ी , नागौरी , शेखावाटी नस्ल के पशुधन का क्रय - विक्रय होता है ।
प्र . - आय के हिसाब से राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है ?
उत्तर- श्री वीर तेजाजी पशु मेला ( परबतसर , नागौर ) ।
प्र .- श्री चन्द्रभागा पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
उत्तर- झालरापाटन ( झालावाड़ ) ।
प्र .- हाड़ौती अंचल का प्रसिद्ध पशु मेला है ?
उत्तर- श्री गोमती सागर पशु मेला ( झालरापाटन झालावाड़ ) ।
प्र . - मल्लीनाथजी की स्मृति में श्री मल्लीनाथ पशुमेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
उत्तर- तिलवाड़ा ( बाड़मेर ) ।
प्र
.- प्रसिद्ध किसान नेता श्री बलदेव राय जी मिर्धा की स्मृति में पशु विभाग
द्वारा संचालित श्री बलदेव पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
उत्तर- मेड़ता सिटी ( नागौर ) ।
प्र .- नागौरी बैलों की खरीद - फरोख्त के लिए भारतवर्ष में विख्यात श्री रामदेवजी पशुमेला किस स्थान पर आयोजित होता है ?
उत्तर- मानासर ( नागौर ) ।
पशु प्रजनन केन्द्र (Animal Breeding Center)
1. केन्द्रीय भेड़ प्रजनन केन्द्र - अविकानगर , टोंक ।
2 केन्द्रीय बकरी अनुसंधान केन्द्र - अविकानगर , टॉक ।
3 बकरी विकास एवं चारा उत्पादन केन्द्र - रामसर , अजमेर ।
4. केन्द्रीय ऊंट प्रजनन केन्द्र जोहड़बीड , बीकानेर ( 1984 में ) ।
5.भैंस प्रजनन केन्द्र वल्लभनगर , उदयपुर ।
6. केन्द्रीय अश्व प्रजनन केन्द्र 1. विलड़ा - जोधपुर 2 जोहइविड - बीकानेर ।
7.सुभर फार्म अलवर ।
8. पोल्ट्री फार्म - जयपुर ।
9.कुक्कड शाला - अजमेर ।
10. गाय भैंस का कृत्रिम गर्भाधारण केन्द्र ( फ्रोजन सिमन बैंक )
1.बस्सी , जयपुर 2.मण्डौर , जोधपुर
11. राज्य भेड़ प्रजनन केन्द्र - चित्तौड़गढ़ , जयपुर , फतेहपुरासीकर ) , बांकलिया ( नागौर )
12
राज्य गौवंश प्रजनन केन्द्र - बस्सी ( जयपुर ) , कुम्हेर भरतपुर ) , डग
झालावाड़ ) , नोहरहनुमानगढ़ ) , चांदन ( जैसलमेर ) , नागौर ।
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.