बीकानेर के राठौर
बीका को करणीमाता के आशीर्वाद से छोटे छोटे राज्यों पर विजय प्राप्त करने में सफलता मिली थी और 23 वर्षो के अथक परिश्रम के बाद एक विस्त्रत भू- भाग पर अधिकार कर बीकानेर राज्य की स्थपना कीबिका ने 1488 में बीकानेर नामक एक नए नगर की स्थापना की और उसे अपनी राजघानी बनाया
करणीमाता बीकानेर के राठोरो की कुल देवी मानी जाती है
राव लूणकारण ने 1513 में नागोर के शासक मुहम्मद खां को पराजित किया था
31 मार्च 1526 ई. को नारनोल के नवाब (हरियाणा ) अबीमिरा और राव लुणकारण के बीच ढोसी का युद्ध हुआ जिसमें भाटी और जोहियों के तटस्थ रहने की वजह से लुणकारण युद्ध में मारा गया
कर्मचंद वान्शोत्कीर्तक्म काव्यम में राव लुणकारण की दानशीलता की तुलना महाभारत के कर्ण के साथ की है
बिठा सुजा द्वारा लिखित राव जेतासी रो छन्द में उसे कलयुग का कर्ण कहा जाता है
राव जेतसी कुंपा और जेता (मालदेव के सेनापति ) के बीच 1541 पहेवा का युद्ध हुआ जिसमे जेतसी युद्ध में मारा गया और बीकानेर पर मालदेव का अधिकार
रायमल के छोटे भाई प्रथ्वीराज ने वेलिक्र्सन रुक्मनी री नामक ग्रन्थ की रचना की थी
रायसिंह को अपने पिता के समय अकबर ने जोधपुर का प्रशासक नियुक्त किया गया था
1574 में रायसिंह को राव चांदसेन के विरुद्ध सिवाना के दुर्ग का घेरा डालने के लिए भेजा था
रायसिंह ने गुजरात के विद्रोही हाकिम मिर्जा की हत्या की थी
रायसिंह ने जालोर के ताजखां और सिरोही के सुरताण देवड़ा को अकबर की अधीनता स्वीकार करवाई थी
अकबर ने अपने ससुर नासिर खां के मामले को लेकर भटनेर रायसिंह से लेकर उसके पुत्र दलपत को सोप दिया था
रायसिंह ने जूनागढ़ का निर्माण करवाया था
मुंशी देवी प्रसाद ने रायसिंह को राजपूताने का करण कहा है
जब तुरसम खां ने सिरोही के आक्रमण के समय जैन मंदिरों की धातु मूर्तियों को लेकर गलवाने का प्रयत्न किया तो रायसिंह ने बादशाह की अनुमति से उन्ही बीकानेर पहुंच दिया था जो की आज भी बीकानेर के एक जैन मंदिर के तहखाने में सुरक्षित है
महाराजा कर्णसिंह को तत्कालीन समय के शासकं जांगलघर बादशाह के नाम से पुकारते थे
कर्णसिंह ने कई विद्वानों की सहायता से साहित्य कल्पदुम की रचना की उसी के आशय में गंगानंद मैथिल ने कर्णभूषण और काव्य डाकिनी ग्रन्थो की रचना की
अनुप सिंह के समय में श्रीनाथ सूरी के पुत्र वैधनाथ ने ज्योत्प्तिसर मणिराम ने अनुप व्यवहार सागर और अनूप विलास नामक ग्रंथो की रचना की थी
अनन्त भट्ट ने तीर्थ रत्नाकर और उदयचंद ने पांडित्य दर्पण की रचना की थी
अनूप सिंह के दरबारी संगीताचार्य जनादर्न भट्ट के पुत्र भावभट्ट ने संगीत अनुपंकुश विलास और अनूप संगीत रत्नाकर नामक संगीत ग्रंथो की रचना की थी
अनूपसिंह ने महाराणा कुम्भ के संगीत ग्रन्थो का पूरा संग्रह एकत्र करवाया था
अनूप पुस्तकालय (बीकानेर) पुस्तको का भंडार है जो की अनूप सिंह की दें है
गंगासिंह ने एक ऊंट सेना का निर्माण किया था जिसका नाम गंगा रिसाला रखा गया था
1992 में गंगासिंह ने गंगनहर का निर्माण कराया पंजाब में जो सतलज नदी से निकलती है
अंतिम शासक शार्दुल गंगासिंह पुत्र
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.